सीहोर जिले के बुधनी में प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास 1500 वर्ग मीटर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई के दौरान बुलडोजर और जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया और भारी पुलिस बल तैनात रहा। कार्रवाई के बाद नाराज लोगों ने देर रात पुलिस क
.
जानकारी के अनुसार, माधव सिंह नामक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर टीनशेड बनाकर पशुओं का तबेला बना लिया था और पक्का निर्माण भी शुरू कर दिया था। प्रशासन को सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। नोटिस जारी होने और पक्का निर्माण शुरू होने के बाद कार्रवाई की गई।
विरोध और स्थिति नियंत्रण में
कार्रवाई के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया और प्रशासन के साथ कहासुनी भी हुई। हालांकि, भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण स्थिति नियंत्रण में रही।
गिरफ्तारियां और नारेबाजी
पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के मामले में माधव सिंह, भैया लाल, शीलू और सरला को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों से नाराज होकर क्षेत्र के कई लोगों ने देर रात पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

