Monday, November 3, 2025
Homeफूडस्वाद का पावर हाउस, सेहत का एटम बम...ये साग नहीं कुदरत का...

स्वाद का पावर हाउस, सेहत का एटम बम…ये साग नहीं कुदरत का खजाना है, 15 मिनट में तैयार, जो खाए मांगे बार-बार!


Last Updated:

Saag Everyone Loves In The Family: घर में बनने वाली बहुत सी डिशेस में हरी पत्तेदार सब्जियां, एक ऐसा आइटम होता है जिसे बच्चे-बूढ़े हर कोई खाने में आनाकानी करते हैं. हालांकि अगर आप रानी के साग को इस विधि से बनाएंगे तो हर कोई उंगलियां चाटता रह जाएगा और बार-बार इसे बनाने की डिमांड आएगी. ये हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन है.

Darbhanga

रानी का साग एक पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजन है, जो मिथिला में बहुत फेमस है. इस साग को पानी वाला पालक भी कहा जाता है, और यह न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इस साग को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और अपने परिवार और मित्रों के साथ इसका आनंद ले सकते हैं.

Darbhanga

रानी का साग एक पौष्टिक व्यंजन है, जो कई पोषक तत्वों से भरपूर है. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और आयरन जैसे कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

Darbhanga

रानी का साग बनाने के लिए आपको निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होगी:
– रानी का साग
– आलू
– प्याज
– लहसुन
– अदरक
– हरी मिर्च
– बेसन
– टमाटर
– मसाले
– तेल

Darbhanga

रानी का साग बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें, आलू और रानी का साग काटें और आलू को फ्राई कर लें. अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और इसमें प्याज, लहसुन, अदरक, और हरी मिर्च डालकर भूनें.

Darbhanga

इसमें सारे मसाले डालें और अच्छी तरह मिलाएं. अब इसमें बेसन और टमाटर डालें और भून लें. अगले स्टेप में इसमें रानी का साग डालें और अच्छी तरह मिलाकर पकाएं. इसे 15-20 मिनट तक अच्छी तरह मिलाते रहें. इस तरह रानी साग तैयार हो जाएगा. इसे आप रोटी, पराठा, या चावल के साथ सर्व कर सकते हैं.

Darbhanga

रानी का साग एक स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प है, जो आपके भोजन को और भी आकर्षक बना सकता है. इस साग को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और अपने परिवार और मित्रों के साथ इसका आनंद ले सकते हैं.

homelifestyle

स्वाद का पावर हाउस, सेहत का एटम बम, ये साग नहीं कुदरत का खजाना है, 15 मिनट…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments