हरदा में बिजली कंपनी आज (बुधवार) बड़े स्तर पर मेंटेनेंस कार्य करेगी। 11 केवी गुर्जर बोर्डिंग फीडर पर होने वाले इस कार्य के कारण सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
.
बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरे ने बताया कि मेंटेनेंस के दौरान दूध डेयरी, त्रिमूर्ति नगर, विष्णुपुरी और पाठक कॉलोनी गुर्जर बोर्डिंग क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी। इस दौरान तार, ट्रांसफॉर्मर और अन्य उपकरणों की जांच व मरम्मत की जाएगी।
बिजली कंपनी ने बताया कि यदि कार्य समय से पहले पूरा हो जाता है, तो बिजली आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी। हालांकि, तकनीकी कारणों से समय बढ़ सकता है। कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस असुविधा को देखते हुए पहले से जरूरी तैयारियां कर लें और समय से अपने बिजली संबंधी काम निपटा लें।

