Monday, July 7, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशहिस्ट्रीशीटर शबलू को गोली मारने की मामला: एक शातिर ने पुलिस...

हिस्ट्रीशीटर शबलू को गोली मारने की मामला: एक शातिर ने पुलिस की आंख में धूल झोंककर सरेंडर किया तो दो को एनकाउंटर में पुलिस ने किया गिरफ्तार – Kanpur News



पुलिस गिरफ्त में जीशान (सफेद शर्ट में) और फैसल (टीशर्ट में)

कानपुर के स्वरूप नगर क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ शबलू को गोली मारने के मामले में बिल्डर से विवाद के अलावा शातिर शाहिद पिच्चा और उसके गिरोह का नाम खुलकर सामने आ गया । एफआईआर में शबलू ने शाहिद पिच्चा और उसके गिरोह के खास लोगों को नामजद भी

.

सोमवार की देर रात चमनगंज निवासी हिस्ट्रीशीटर शबलू को स्वरूप नगर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी थी। गोली उसकी गर्दन में फंस गई थी। शातिर को चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां डाक्टर ने ऑपरेशन करके उसकी गोली निकाल दी थी। अब उसकी हालत में सुधार है।

शबलू ने हमला करने के मामले में शाहिद पिच्चा, फिरोज उर्फ भइया,शाहिद पिच्चा की मां, शाहिद पिच्चा का बहनोई जीशान मौरंग, सनी मौरंग, युसूफ चटनी और 3 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में इंस्पेक्टर स्वरूप नगर सूर्यबली पाण्डेय अपनी टीम के साथ मिलकर शातिरों को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे।

रेलवे यार्ड के पास से भागने की फिराक में थे

इंस्पेक्टर स्वरूप नगर सूर्यबली पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों को लेकर सर्विलांस टीम के अलावा थाना पुलिस की टीमें काम कर रही थी। सूचना मिली की दो आरोपी जीशान मौरंग और उसका भाई फैसल शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे। पुलिस ने गोविंद नगर पुल के नीचे यार्ड के पास दोनों को पकड़ने के लिए घेरा डाला।

आरोपियों ने मौके से भागने का प्रयास किया और इसके लिए पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इधर इंस्पेक्टर स्वरूप नगर और फजलगंज समेत उनकी टीम ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों शतिरों के पैर पर गोली लग गई।

जीशान चला रहा था मोटरसाइकि और फैसल ने की थी रेकी

इंस्पेक्टर स्वरूप नगर ने बताया कि जीशान मौरंग एफआईआर में नामजद था मगर जांच में उसके भाई फैसल का नाम भी प्रकाश में आया। शबलू के साथ जब घटना हुई तो जीशान मोटरसाइकिल चला रहा था और फैसल ने शबलू की रेकी की थी।

यूसुफ उर्फ चटनी ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर

पुलिस शबलू को गोली मारने वाले शातिरों की तलाश कर रही थी। इधर उसके जानी दुश्मन शाहिद पिच्चा के खास साथी युसूफ उर्फ चटनी ने बेकरी करोबारी से दो लाख की रंगदारी मांगने के मामले में जमानत कटा कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस के मुताबिक कर्नलगंज के तलाक महल निवासी बेकरी कारोबारी तनवीर आलम ने बजरिया थाने में 24 अक्टूबर 2019 को मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप था कि 23 अक्टूबर 2019 की रात 11.45 बजे वह अपनी दुकान बंद करने जा रहा था तभी इलाके का हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा अपने साथी सूफियान मिर्जा, यूसुफ चटनी अपने एक अन्य साथी के साथ आए और पिस्टल तानकर गुंडा टैक्स में दो लाख रुपये मांगे।

मना करने पर तीनों ने जान से मारने की धमकी दी। तीनों लाल रंग की कार से आए थे।

डीसीपी सेन्ट्रल श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि शबलू और शाहिद पिच्चा के बीच पहले से दुश्मनी चली आ रही है। यह घटना इन दोनों की दुश्मनी का नतीजा है। पुलिस इन दोनों गिरोह का जल्द सफाया करेगी इसके लिए प्रतिबद्ध है। 25-25 हजार के दोनों इनामी की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी। पुलिस फायरिंग में दोनों घायल हुए हैं और दोनों को अस्पताल भेजा गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments