Monday, November 3, 2025
Homeराज्यगुजरात12 घंटों में बुझ पाई पेपर मिल में लगी आग: सूरत...

12 घंटों में बुझ पाई पेपर मिल में लगी आग: सूरत की जेबी ग्राफ मिल में लगी थी आग, फायर की 5 टीमें लगाई गईं – Gujarat News


जेबी ग्राफ पेपर मिल में शुक्रवार रात 11:55 बजे अचानक भीषण आग लग गई थी।

सूरत जिले के मांगरोल तालुका के हथोड़ा गांव में स्थित जेबी ग्राफ पेपर मिल में शुक्रवार रात 11:55 बजे अचानक भीषण आग लग गई। घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें और धुएं के गुबार आसमान तक दिखाई दे रहे थे। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने

.

मिल में कागज के साथ काफी मात्रा में केमिकल मौजूद था, जिससे कुछ ही मिनटों में आग विकराल हो गई थी। खुशकिस्मती से हादसा होते ही कर्मचारी बाहर निकल आए थे। आग इतनी तेजी से फैली कि मिल परिसर के भीतर रखे कागज के रोल और तैयार माल जलकर राख हो गए।

5 जगहों की फायर टीमें लगीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की, लेकिन आग बढ़ती चली गई। देखते ही देखते आग ने मिल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। हालात बिगड़ते देख मोटा वराछा, कामरेज, बारडोली और पानोली समेत अन्य फायर स्टेशनों को मदद के लिए बुलाया गया। 10 फायर टीमों ने मिलकर लगातार 12 घंटे तक पानी की बौछारें कर आग पर काबू पाया।

दमकल कर्मियों को बीच-बीच में भयंकर गर्मी और धुएं के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रातभर चली मशक्कत के बाद आखिरकार शनिवार सुबह आग पर नियंत्रण पा लिया गया। हालांकि आग पूरी तरह बुझने के बाद भी कूलिंग की प्रक्रिया जारी है ताकि दोबारा लपटें न भड़कें।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना आग किस वजह से लगी, यह अब तक साफ नहीं हो सका है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। इस हादसे में मिल मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। आग में लाखों रुपए का तैयार कागज, मशीनरी और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments