Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेश20 पार्षदों के साथ दिल्ली पहुंचीं गुना नपाध्यक्ष: केंद्रीय मंत्री सिंधिया...

20 पार्षदों के साथ दिल्ली पहुंचीं गुना नपाध्यक्ष: केंद्रीय मंत्री सिंधिया से की मुलाकात; नपा की समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा – Guna News


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करते पार्षद।

गुना नगरपालिका में चल रही उठापटक के बीच गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता ने 20 पार्षदों के साथ नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। हालांकि अध्यक्ष का कहना है कि यह मुलाकात हाल ही में स्वीकृत गुना-बैंगलोर ट्रेन

.

नगरपालिका में पिछले तीन माह से चल रही खींचतान के बीच यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। एक माह पूर्व कमिश्नर द्वारा डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी सीएमओ नियुक्त किए जाने के बाद कलेक्टर ने एक विवादास्पद आदेश जारी कर पार्षदों और अध्यक्ष के पतियों की नगरपालिका में एंट्री पर रोक लगा दी थी। जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी यह आदेश बाद में वापस ले लिया गया, लेकिन तब से नगरपालिका में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने पहुंचे पार्षद।

पिछली परिषद बैठक में हुआ था विवाद

नगरपालिका की पिछली परिषद बैठक में भाजपा के ही पार्षदों ने खुलकर विरोध किया था और नपाध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया था। इस घटना के बाद संगठन ने संबंधित पार्षदों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दिल्ली मुलाकात में शामिल प्रतिनिधिमंडल

केंद्रीय मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में नपाध्यक्ष सविता गुप्ता के अलावा, पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद गुप्ता और सुनील मालवीय भी शामिल थे। साथ ही कैलाश धाकड़, सुशीला कुशवाह, बबीता साहू, अनिता कुशवाह, राजकुमारी जाटव, विमला साहू, राधा कुशवाह, सचिन धुरिया, ओमप्रकाश कुशवाह, तरुण मालवीय, विनोद लोधा, संध्या सोनी, नीता कुशवाह, राजू ओझा, अलका कोरी, कीर्ति सरबैया, रमेश भील, ममता तोमर और फूलबाई ओझा सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।

नपाध्यक्ष ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने नगरपालिका में चल रही समस्याओं और विकास कार्यों से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments