Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुड28 साल पहले आई फिल्म का वो गाना, जवानों के दिल में...

28 साल पहले आई फिल्म का वो गाना, जवानों के दिल में बनाई खास जगह, फिल्म निकली ब्लॉकबस्टर


मुंबई. साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर और सुदेश बेरी अहम भूमिकाओं में थे. राखी,पूजा भट्ट भी इस फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म का स्क्रीन प्ले, प्रोडक्शन सब कुछ जेपी दत्ता ने ही किया था. फिल्म 13 जून 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के गाने भी बहुत लोकप्रिय हुए थे. खासकर ‘संदेशे आते हैं’ और ‘तो चलूं’. फिल्म का म्यूजिक अन्नू मलिक ने दिया था. गीतकार जावेद अख्तर थे. फिल्म का सबसे कर्णप्रिय गीत ‘संदेशे आते हैं’ तो सिर्फ साढ़े सात मिनट में तैयार हुआ था. अन्नू मलिक ने एक इंटरव्यू में इस गीत को बनाने की कहानी साझा की थी.

अन्नू मलिक बताते हैं, ‘बॉर्डर फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग थी. मैं जिंदगी के अलग दौर से गुजर रहा था. जब मुझे जेपी दत्ता ने कॉल किया तो मैंने एक बहुत ही प्यारा सा लव सॉन्ग बनाय हुआ था. उन्होंने गाने को रिकॉर्ड कर लिया लेकिन उन्होंने कहा कि ये बॉर्डर के लिए नहीं है. फिर उन्होंने मुझे एक तस्वीर दिखाई. सेना के जवान बर्फ में गले तक ढंका हुआ था लेकिन उसका एक हाथ निकला हुआ था. वो सीमा पर तैनात है और दूर तक देख रहा है कि कोई दुश्मन हमारी सरहद की ओर नहीं आ रहा. उसका हाथ उठा हुआ है. मैं तस्वीर को देखकर रोने लगा. फिर जेपी साहब ने कहा कि ये आंसू ही संगीत बनाएंगे.’

चचेरे भाई से प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस, दामाद के सामने रचाई दूसरी शादी, नए पति ने कहा था – मैं हिंदू….

अन्नू मलिक ने कहा, ‘अब मैं ‘संदेशे आते हैं’ की कहानी बताता हूं. यह गाना सिर्फ एक दिन में बना. मेरे दरवाजे पर दस्तक हुई. मैं अपने सिटिंग रूम में बैठा हुआ था. कुछ और गाने बना रहा था. उन दिनों में बहुत बिजी चल रहा था. 90 के दशक की बात है. मैं गाने कर रहा था, शो कर रहा था. मेरे सितारे बुलंदियों पर थे. दिन में दो-दो गाने कर रहा था. अचानक से जेपी दत्ता आए. जावेद साह्ब अंदर आए. जावेद साहब ने मेरे म्यूजिक रूम की कुंडी बंद कर दी. जावेद साहब ने कहा कि पेन निकालो और मैं कुछ नैरेट करता हूं. वो शुरू हुए. संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं, ऐ गुजरने वाली हवा बता, मेरा इतना काम करेगी क्या, मेरे गांव जा…’ मेरे दिमाग में मैं सोच रहा था कि ये मुखड़ा किधर है. ये तो प्रोज लग रहा है, कविता तो इसमें है ही नहीं. एक कहानी है, चलती जा रही है. मैंने पन्ने देखे तो 15 पेज भर चुके थे. इससे पहले एक प्रोड्यूसर के साथ मैंने एक धुन गुनगुनाई थी. मैं उस धुन को यूं ही गाता रहता था. धुन बनाई और छोड़ दी, बस यही करता रहता था. कैसेट में रिकॉर्ड कर लेता था. जैसे ही मैंने ‘ऐ गुजरने वाली हवा बता..’ को लिखा तो मैं गुनगुनाने लगा.’

बॉलीवुड की अनोखी जोड़ियां, इन 4 खूबसूरत एक्ट्रेस के पतियों को देख चौंक गए फैंस, नहीं सुहाते फूटी आंख

संगीतकार अन्नू मलिक ने आगे बताया, ‘बॉर्डर मूवी का यह गाना असल में यहीं से शुरू हुआ था. अचानक से जावेद साहब ने मुझे देखा और कहा ‘ये क्या गा रहे हो?’ और जैसे ही मैंने गाया ‘वहां रहती है मेरी बूढ़ी मां’ मैंने जैसे ही यह गाया, अचानक से मैंने धुन बनाई ‘संदेश आते हैं, हमें तड़पाते हैं, चिट्ठी आती हैं, वो पूछ जाती है..’. जेपी साहब ने मुझे देखा और जावेद साहब खड़े हो गए. जावेद साहब ने एक कैसेट उठाई और कहा कि क्या आप मुझे ऑटोग्राफ देंगे प्लीज.’

अन्नू भावुक होकर आगे बताते हैं, ‘जब यह गना बजता है तो लोग मुझे गले लगा लेते हैं. एयरपोर्ट पर अगर कोई जवान अपनी मां के साथ आ रहा हो तो बोलता है कि मां इन्होंने वो गाना बनाया था. वो मां मुझे गले लगा लेती है.

बॉर्डर फिल्म ने की थी तगड़ी कमाई

1971 में राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर लोंगेवाला युद्ध लगा गया था. भारतीय फौज के कमांडर मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी थे. बॉर्डर फिल्म की कहानी इसी युद्ध पर बेस्ड थी. फिल्म का बजट 12 करोड़ रुपये था. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 66 करोड़ रुपये की कमाई की थी.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments