Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेश5 गांवों में नलकूप से भरपूर पानी मिला: सीहोर में टंकी...

5 गांवों में नलकूप से भरपूर पानी मिला: सीहोर में टंकी पर चढ़, थाली बजाकर किया था प्रदर्शन; अब सड़क की समस्या बाकी – Sehore News


सीहोर जिले के चार गांव चन्देरी, लसुडिय़ा खास, कुलांस कलां और बिलकिसगंज में सालों से चली आ रही जल संकट की समस्या दूर हो गया है। पीएचई विभाग के निर्देश पर कराए गए नलकूप खनन से अब इन गांवों में पर्याप्त पानी मिल रहा है। इस राहत से खुश ग्रामीणों ने अधिका

.

ग्रामीणों ने समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के प्रयासों की सराहना की और सीहोर कलेक्टर बालागुरु के. के प्रति भी आभार जताया। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मुख्य सचिव अनुराग जैन और प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का धन्यवाद किया।

सड़कें बनी नई समस्या, बारिश में कीचड़ की परेशानी कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने गांवों की जर्जर सड़कों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। बताया कि बारिश के मौसम में कीचड़ से स्कूली बच्चों, बीमार वृद्धजनों और गर्भवती महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कुछ दिन पहले किसानों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर लकड़ी का हल भेंट किया था और गांवों में सड़क निर्माण की मांग रखी थी। यह प्रस्ताव अभी विचाराधीन है।

सम्मान कार्यक्रम में प्रीतम मेवाड़ा, प्रदीप मेवाड़ा, मोतीलाल, ज्ञान सिंह, प्रेम सिंह, देव सिंह, राम सिंह, रमेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। जल समस्या के समाधान पर खुशी जाहिर की। ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि सड़क की समस्या पर भी जल्द ही समाधान मिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments