Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यबिहारश्रावणी मेला को लेकर 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी: आरा के...

श्रावणी मेला को लेकर 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी: आरा के श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, देवघर जाने में होगी आसानी – Bhojpur News


कावड़ियों को ट्रेन के चलने से सुविधा मिलेगी।

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है । इसी कड़ी में और 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलने का फैसला लिया गया है । जिसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है।

.

1. गाड़ी सं. 03602/03601 डीडीयू-मधुपुर-डीडीयू श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक) बक्सर-आरा-पटना-बख्तियारपुर-झाझा-जसीडीह के रास्ते चलेगी। गाड़ी सं. 03602 डीडीयू-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 20.7.2025 से 10.8.2025 तक प्रत्येक रविवार को डीडीयू से 19.30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों और हाल्ट पर रुकते हुए अगले दिन 13 बजे मधुपुर पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 03601 मधुपुर-डीडीयू श्रावणी मेला स्पेशल 21.7.2025 से 11.8.2025 तक प्रत्येक सोमवार को मधुपुर से 13.30 बजे खुलेगी। सभी स्टेशनों व हाल्टों पर रुकते हुए अगले दिन 6.15 बजे डीडीयू पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 7 व साधारण श्रेणी के 7 कोच होंगे ।

9 बजे देवघर पहुंचेगी ट्रेन

2. गाड़ी सं. 05517/05518 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन) सुपौल-सहरसा-मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर-बांका के रास्ते चलेगी। गाड़ी सं. 05517 सरायगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 19.7.2025 से 11.8.2025 तक चलेगी। प्रतिदिन सरायगढ़ से 23.30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों व हाल्टों पर रुकते हुए अगले दिन 9 बजे देवघर पहुंचेगी ।

वापसी में, गाड़ी सं. 05518 देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 20.7.2025 से 12.8.2025 तक प्रतिदिन देवघर से 9.20 बजे खुलकर सभी स्टेशनों व हाल्टों पर रुकते हुए उसी दिन 23 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी । इस स्पेशल में मेमू कार के 12 कोच होंगे ।

ट्रेन के चलने से लोगों को फायादा होगा।

3. गाड़ी सं. 03654/03653 गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन) नवादा-शेखपुरा-किउल-झाझा-जसीडीह के रास्ते चलेगी। गाड़ी सं. 03654 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 15.7.2025 से 9.8.2025 तक प्रतिदिन गया से 17 बजे खुलकर सभी स्टेशनों व हाल्टों पर रुकते हुए अगले दिन 2.20 बजे मधुपुर पहुंचेगी ।

वापसी में, गाड़ी सं. 03653 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 16.7.2025 से 10.8.2025 तक प्रतिदिन मधुपुर से 2.50 बजे खुलकर सभी स्टेशनों व हाल्टों पर रुकते हुए उसी दिन 12 बजे गया पहुंचेगी ।

झाझा-जसीडीह के रास्ते चलेगी ट्रेन

4. गाड़ी सं. 03268/03267 पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन) किउल-झाझा-जसीडीह के रास्ते चलेगी। गाड़ी सं. 03268 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 16.7.2025 से 9.8.2025 तक प्रतिदिन पटना से 23.10 बजे खुलकर सभी स्टेशनों व हाल्टों पर रुकते हुए अगले दिन 8.35 बजे मधुपुर पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 03267 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 17.7.2025 से 10.8.2025 तक प्रतिदिन मधुपुर से 8.45 बजे खुलकर सभी स्टेशनों व हाल्टों पर रुकते हुए उसी दिन 18.30 बजे पटना पहुंचेगी ।

5. गाड़ी सं. 08646/08645 रांची-भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा-तिलैया-नवादा-किउल-जमालपुर-सुलतानगंज के रास्ते) चलेगी। गाड़ी सं. 08646 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 10.8.2025 तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार व गुरुवार को रांची से 23 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 12.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी ।

सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन

वापसी में, गाड़ी सं. 08645 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 11.7.2025 से 11.8.2025 तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को भागलपुर से 13.10 बजे खुलकर चलेगी। ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 3.30 बजे रांची पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 9 व साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे ।

6. गाड़ी सं. 08610/08609 रांची-भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन चलेगी। बोकारो-धनबाद-चितरंजन-जसीडीह-किउल-सुलतानगंज के रास्ते ट्रेन चलेगी। गाड़ी सं. 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 11.8.2025 तक सप्ताह में तीन दिन शनिवार, सोमवार व बुधवार को रांची से 23 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 13 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 08609 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 13.7.2025 से 12.8.2025 तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। रविवार, मंगलवार व गुरुवार को भागलपुर से 13.45 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 3.50 बजे रांची पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 9 व साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments