Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यबिहारजमुई में पंचायत समिति की बैठक, विकास कार्यों की समीक्षा: नल-जल...

जमुई में पंचायत समिति की बैठक, विकास कार्यों की समीक्षा: नल-जल योजना की धीमी गति पर जनप्रतिनिधियों ने जताई चिंता – Jamui News



जमुई के बरहट प्रखंड कार्यालय स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रुबेन कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन उप प्रमुख विजय कुमार ठाकुर ने किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एस

.

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मनरेगा, बाल विकास परियोजना, विद्युत विभाग, कृषि, राजस्व, शिक्षा समेत अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि सभी योजनाओं का लाभ वास्तविक और योग्य लोगों तक पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें।

योजनाओं में देरी को लेकर चर्चा

बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी क्षेत्रीय समस्याओं को बैठक में रखा। खासकर मनरेगा में कार्य आवंटन में अनियमितता, नल-जल योजना की धीमी गति, सड़कों की खराब स्थिति, पुल-पुलिया निर्माण में देरी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को आवश्यक जवाब देते हुए कहा कि सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया गया है और कार्यवाही में शामिल कर समाधान की दिशा में पहल की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments