जमुई के इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड ईयर के छात्र प्रिंस राज ने गुरुवार शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर है।
.
जहानाबाद जिले के घोसी क्षेत्र के रहने वाले प्रिंस ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आशीष कुमार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पिछले 6 महीने से प्रिंसिपल उसे परेशान कर रहे हैं। कॉलेज में कोई भी घटना होती है, उसका नाम घसीटा जाता है।
इलाज के लिए छात्र को लाया गया अस्पताल।
घटना से पहले हॉस्टल में 24 घंटे से बिजली नहीं थी। अंधेरे में किसी ने कुर्सी-टेबल फेंक दी। कॉलेज गार्ड कन्हैया कुमार ने बिना जांच के प्रिंस का नाम प्रिंसिपल को बता दिया।
छात्रों के हंगामा के बाद लगाया फांसी
चीफ वार्डन गोपाल वर्मा ने बताया कि कुछ छात्रों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की। प्राचार्य ने सुबह 10 बजे छात्रों से पूछताछ की। कुछ छात्रों के अभिभावकों को बुलाने की बात कही गई। शाम 6:30 बजे छात्र के फांसी लगाने की सूचना मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कॉलेज प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।