Last Updated:
किसी एक्टर का सलेक्शन उसकी अभिनय-क्षमता के आधार पर होना चाहिए. लेकिन ट्रेंड कुछ और ही संकेत दे रहे हैं. लेकिन ‘जामताड़ा’ फेम एक्टर अंशुमान पुष्कर की मानें, तो सोशल मीडिया पर एक्टर्स की लोकप्रियता के आधार पर उन्…और पढ़ें
अंशुमान पुष्कर ने ‘मालिक’ में राजकुमार राव के दोस्त का रोल निभाया है. (फोटो साभार: Instagram/anshumaan_pushkar)
हाइलाइट्स
- ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
- अंशुमान पुष्कर ने ‘मालिक’ में निगेटिव रोल निभाया है.
- अंशुमान पुष्कर सीरीज ‘जामताड़ा’ से लोकप्रिय हुए थे.
जब अंशुमान पुष्कर से पूछा गया कि क्या उनके अनुसार, आज के समय में अभिनय कौशल से ज्यादा सोशल मीडिया पर मौजूदगी जरूरी है? उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘आप अपनी तुलना रणबीर कपूर जैसे स्टार से नहीं कर सकते, जिनके पास पहले से ही बहुत सारे फैंस हैं. हम जैसे अभिनेताओं की कास्टिंग सिर्फ इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स तक ही रह गई है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है. यह तो बस सिस्टम का एक हिस्सा है.’
अंशुमान पुष्कर ने आम धारणा पर अपनी राय रखते हुए कहा कि छोटे शहरों के अभिनेता सिर्फ देहाती भूमिकाओं में ही फिट बैठ पाते थे. लेकिन यह सोच अब बदल रही है. उन्होंने कंगना रनौत, दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत और पंकज त्रिपाठी का उदाहरण देते हुए कहा, ‘ये सभी छोटे शहरों से आए हैं और इन्होंने फिल्मों में हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. यह सब आपकी क्षमता और दर्शकों के स्वीकार करने पर निर्भर करता है. बस एक बार दर्शक आपको अपना लें, फिर कुछ भी करना मुमकिन हैं.
राजकुमार राव के दोस्त के रोल में दिखे
अभिनेता अंशुमान पुष्कर को हाल में राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा ‘मालिक’ में ‘बदौना’ का किरदार निभाते देखा गया था. इस फिल्म में वह राजकुमार राव के दोस्त बने थे और उनका किरदार निगेटिव था. जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या लगातार ग्रे शेड्स भूमिकाएं निभाने की वजह से उनका फिल्मों में अन्य रोल करने का दायरा सीमित हो जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘किरदार तो किरदार होते हैं, चाहे वे नकारात्मक हों या सकारात्मक. फिल्म ‘अग्रहण’ में, मैंने एक बेहद भावुक और प्यार करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाई थी.’
11 जुलाई को रिलीज हुई ‘मालिक’
एक्टर ने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री ने मुझे किरदारों का एक अच्छा मिश्रण दिया है. शायद यह मेरी आवाज है, मेरी भावनाएं हैं, या कुछ और है, लेकिन मुझे गंभीर और बारीक, दोनों तरह के किरदार मिले हैं. और मैं हर तरह के काम के लिए तैयार हूं.’ ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे मिली-जुली समीक्षाएं मिली.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें