होटल में घुसकर बाहर खींचा, सड़क पर पीटा का वीडियो।
शिवपुरी के ग्वालियर बायपास पर शनिवार शाम ऑटो हटाने को लेकर हुए विवाद में एक ऑटो चालक के साथ एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने जमकर मारपीट की। हमलावरों ने होटल के अंदर घुसकर युवक को बाहर खींचा और सड़क पर जमकर पीटा। घटना के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।
.
मारपीट की घटना फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर बायपास स्थित एक मेडिकल स्टोर के पास हुई। सईसपुरा निवासी साहिल खान(21) ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम वो सवारियों को छोड़ने ग्वालियर बायपास पर पहुंचा था, तभी एक अन्य ऑटो वहां आया और उसमें सवार ऑटो चालक व उसके एक साथी ने ऑटो हटाने को कहा।
एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने की मारपीट साहिल ने जब बताया कि वो सवारी से पैसे लेकर तुरंत हट जाएगा, तो इस बात पर विवाद बढ़ गया और दूसरे ऑटो चालक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उसने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। थोड़ी ही देर में एक दर्जन से ज्यादा लोग मौके पर आ गए और साहिल पर हमला कर दिया।
होटल से खींचकर बाहर निकाला, सड़क पर बेरहमी से पीटा जान बचाने के लिए साहिल पास ही स्थित एक होटल में घुसा, लेकिन हमलावर होटल में भी घुस आए और उसे खींचकर बाहर लाए तथा सड़क पर बेरहमी से पीटा। साहिल ने इस मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।