Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशकानपुर के गैंगस्टर ने खुद पर हमले का ड्रामा रचा: कर्जदारों...

कानपुर के गैंगस्टर ने खुद पर हमले का ड्रामा रचा: कर्जदारों के डर से गोरखपुर गर्लफ्रेंड से मिलने आया, दोस्त ने मारी गोली, कंधे पर पहुंचाया अस्पताल – Gorakhpur News



गोरखपुर में कानपुर के युवक को गोली मारने के मामले का बेलीपार थाने की पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, गोली लगने वाले युवक पर कानपुर में गैंगस्टर समेत कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसने कई लोगों से लाखों रुपये कर्ज ले रखा था।

.

कर्जदारों से छुटकारा पाने की खातिर वह प्रेमिका से मिलने गोरखपुर आया। यहां आकर खुद पर गोली चलवाने की कहानी रची। साजिश कर अपने कानपुर के दोस्त से ही खुद पर गोली चलवाई।

कानपुर के दोस्त से चलवाई गोली

गोरखपुर के बेलीपार थाने की पुलिस ने कानपुर निवासी गोली से घायल काकादेव थाना क्षेत्र में मतइयापुरवा निवासी 24 वर्षीय राहुल गौतम से कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद उसने अपने दोस्त का नाम बताया। पुलिस ने राहुल गौतम के साथ ही उसके दोस्त कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास केशवपुर कालोनी निवासी अनूप पांडेय को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है। शुक्रवार को पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों के खिलाफ झूठी सूचना देने का मुकदमा भी दर्ज करेगी।

पुलिस की जांच में पकड़ा गया झूठ

एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गीडा इलाके में कानपुर निवासी राहुल गौतम को गोली लगने की सूचना मिली। पता चला कि कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में मतइयापुरवा का रहने वाला 24 वर्षीय राहुल गौतम 3 दिन पहले गोरखपुर आया था। रेलवे बस स्टेशन के पास एक होटल में रुका था।

राहुल ने बताया कि बुधवार को अपने एक दोस्त को मिलने के लिए बुलाया था। उसके साथ रात में रामगढ़ताल घूमने गया था। इसके बाद स्कूटी से देर रात तक उसके साथ घूमता रहा। इस दौरान वह नौसड़ के आगे एक जगह पर रात करीब 2 बजे चाय पीने लगा और इस बीच एक कार से 2 युवक उतरे एक ने गोली चला दी। गोली उसके कंधे में लगी है। घायल अवस्था में राहुल का दोस्त उसे स्कूटी से जिला अस्पताल ले गया। वहां कंधे पर लादकर इमरजेंसी तक ले गया। जहां पर प्राथमिक इलाज कर डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

गोली मारने वाले दोस्त ने दी पुलिस को सूचना राहुल को गोली मारने वाले दोस्त अनूप ने रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में डायल 112 को सूचना दी थी। इसलिए रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने गुरुवार सुबह घायल से बयान लिया। तब पता चला कि घटना गीडा थाना क्षेत्र में हुई है। गीडा थाने की पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाकर घायल का बयान लेकर जांच शुरू की जांच में पता चला कि राहुल गौतम किसी बदमाश ने गोली नहीं मारी है बल्कि उसने ही अपने दोस्त से गोली चलवाई है।

एसी मैकेनिक है राहुल

राहुल एसी मकैनिक है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने गोरखपुर आया था। उसके ऊपर लाखों रुपये कर्ज हो गए हैं। कर्जदारों से छुटकारा पाने के लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर यह प्लान बनाया था। उसे लग रहा था कि गोली लगने की सूचना के बाद कर्जदार कुछ दिन तक पैसा नहीं मांगेंगे।

एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में पता चला कि बेलीपार इलाके में उसने एक जगह पर अपने दोस्त से कंधे पर गोली चलवाई थी। घटना के बाद उसका दोस्त बस्ती चला गया। बस्ती में उसकी मां का ननिहाल है। जबकि राहुल गौतम अस्पताल चला गया। जिससे मेडिकल कराकर गोली के बारे में सभी को बता सके। हालांकि पुलिस ने अब उसे और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है। घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments