Tuesday, December 2, 2025
HomeबॉलीवुडBollywood Gossip: Ex आदर जैन की शादी के बाद तारा सुतारिया को...

Bollywood Gossip: Ex आदर जैन की शादी के बाद तारा सुतारिया को मिला प्यार, वीर पहारिया को कर रहीं डेट?


Last Updated:

Tara Sutaria Dating Veer Pahariya: तारा सुतारिया पहले आदर जैन को डेट कर रही थीं. दोनों के कई साल तक रिलेशनशिप में रहे. हालांकि, दोनों का 2023 में ब्रेकअप हो गया. आदर जैन ने इसी साल फरवरी में अपनी बचपन की दोस्त …और पढ़ें

वीर पहरिया और तारा सुतारिया ने साथ में रैंप वॉक किया था. फाइल फोटो.

हाइलाइट्स

  • तारा सुतारिया वीर पहारिया को डेट कर रही हैं.
  • तारा और वीर को एक रेस्टोरेंट में साथ देखा गया.
  • तारा और आदर जैन का 2023 में ब्रेकअप हुआ.

नई दिल्ली. तारा सुतारिया के बारे में खबर है कि वह वीर पहारिया को डेट कर रही हैं. ETimes की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने वीर के साथ रोमांटिक रिश्ता बना लिया है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि दोनों पिछले दो महीनों से डेट कर रहे हैं.

एक्स आदर जैन से ब्रेकअप के बाद जहां तारा के रिलेशनशिप को लेकर खबरें आ रही थीं. वहीं, वीर पहारिया के लेकर खबरें रहीं कि वो एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप में थे. इस सब बातों के बीच दोनों के रिलेशनशिप के लेकर अपडेट हैं कि वीर और तारा दोनों एक-दूसरे के प्यार में गोते लगा रहे हैं.

एक ही रेस्टोरेंट में पहुंचे तारा-वीर

सूत्र ने बताया कि दोनों ने कुछ महीने पहले ही डेटिंग शुरू की है और वे चीजों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. वे अक्सर डेट पर जाते रहते हैं. दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले तारा और वीर को एक ही रेस्टोरेंट में देखा गया था. जहां तारा अपनी कुछ फ्रेंड्स के साथ बाहर निकलती नजर आईं, वहीं वीर अकेले बाहर आए और पैप्स के लिए पोज दिए.

 रैंप वॉक पर साथ उतरे थे तारा-वीर

इससे पहले, इस साल मार्च में, तारा और वीर ने लैक्मे फैशन वीक x FDCI में ASOS के लिए एक साथ रैंप वॉक किया था. तारा ब्लैक कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने फुल-स्लीव ब्लैक लेस गाउन पहना था, जिसमें डीप वी-नेकलाइन थी. दूसरी ओर, वीर पहारिया ने सफेद सूट पहना था और वे आइवरी पैंट्स में नजर आए.

2023 में हुआ तारा सुतारिया-आदर जैन का ब्रेकअप

तारा सुतारिया पहले आदर जैन को डेट कर रही थीं. हालांकि, दोनों का 2023 में ब्रेकअप हो गया. आदर ने इस साल मार्च में अलेखा आडवाणी से शादी कर ली. आदर की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वह अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड तारा पर तंज कसते नजर आए थे.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

Ex की शादी के बाद तारा सुतारिया को मिला प्यार, वीर पहारिया को कर रहीं डेट?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments