Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशसम्भल में कार ने दो मजदूरों को रौंदा: गंभीर हालत में...

सम्भल में कार ने दो मजदूरों को रौंदा: गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर, चालक फरार, मीट फैक्ट्री में काम करके लौट रहे थे – Sambhal News


फिरोज अली | संभल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सम्भल में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

यह घटना सम्भल-मुरादाबाद मार्ग पर शहजादी सराय के पास हुई। घायल मजदूरों की पहचान मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम थामला निवासी कलवा (27) पुत्र शमसुद्दीन और शादाब (24) पुत्र कलुवा के रूप में हुई है। वे सम्भल की इंडियन मीट फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं।

बुधवार रात दोनों मजदूर बाइक से काम के सिलसिले में सम्भल आ रहे थे। रास्ते में वे थाना रायसत्ती क्षेत्र के हिलाली सराय में अपने एक मित्र से मिलने जा रहे थे।जैसे ही वे शहजादी सराय के समीप पहुंचे, सामने से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पीआरबी 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments