Tuesday, November 4, 2025
Homeएजुकेशनझारखंड लोक सेवा आयोग ने कई आगामी परीक्षाओं की तारीखें की जारी,...

झारखंड लोक सेवा आयोग ने कई आगामी परीक्षाओं की तारीखें की जारी, पढ़ें डिटेल्स


Image Source : PTI (FILE)
सांकेतिक फोटो

झारखंड लोक सेवा आयोग यानी JPSC ने कई आगामी परीक्षाओं की संभावित तारीखें घोषित कर दी हैं। टेंटेटिव परीक्षा तिथियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर जाकर आगामी परीक्षाओं की संभावित तारीखों को चेक तक कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार परीक्षा तिथियों को चेक कर सकते हैं।

कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर एग्जाम/इंटरव्यू कैलेंडर वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने शेड्यूल खुल जाएगा।
  • अब उम्मीदवार इसे चेक करें और चाहें तो डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें। 

शेड्यूल

झारखंड लोक सेवा आयोग यानी JPSC द्वारा जारी किए आगामी परीक्षाओं(पीटी, मेंस, इंटरव्यू) की संभावित तारीखों को नीचे दी गई तालिका के माध्यम से समझा जा सकता है। 















परीक्षा का नाम नेचर ऑफ एग्जामिनेशन संभावित तिथि
उप निदेशक, अभियोजन, विज्ञापन संख्या-15/2023 एवं पुनः विज्ञापन संख्या-03/2025 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 27 नवंबर 2025
साक्षात्कार 28 दिसंबर 2025
निदेशक, डेयरी विकास, विज्ञापन संख्या-07/2023 दस्तावेज सत्यापन 4 दिसंबर 2025
साक्षात्कार 5 दिसंबर 2025
सहायक लोक अभियोजक (बैकलॉग), विज्ञापन संख्या-05/2025 पी.टी. (पेपर- I और II) 13 दिसंबर 2025
सहायक लोक अभियोजक (नियमित), विज्ञापन संख्या-06/2025 पी.टी. (पेपर- I और II) 20 दिसंबर 2025
6वां लिमिटेड डिप्टी कलेक्टर, विज्ञापन संख्या-11/2018 रिटन 10 और 11 जनवरी 2026
फॉरेस्ट रेंज अधिकारी, विज्ञापन संख्या-04/2024 मेन्स  22, 23, 24 जनवरी 2026
सहायक वन संरक्षक, विज्ञापन संख्या-03/2024 मेन्स 06, 07, 08 और 09 फरवरी 2026
परियोजना प्रबंधक एवं समकक्ष, विज्ञापन संख्या-04/2025 रिटन  21 और 22 फरवरी 2026
होम्योपैथिक डॉक्टर, विज्ञापन संख्या-10/2022 रिटन 05, 06 और 07 मार्च 2026

डायरेक्ट लिंक

उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाब बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- 

SSC CGL Tier I Answer Key 2025: अब 19 अक्टूबर नहीं ये है ऑब्जेक्शन करने की आखिरा तारीख, हो गई एक्सटेंड

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments