भागलपुर में छठ पर्व और काली पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शहर के अलग-अलग घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
.
उन्होंने छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर नगर निगम व आपदा प्रबंधन टीमों को तैयार रहने का आदेश दिया। डीएम डॉ. चौधरी ने नगर आयुक्त शुभम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, और नगर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी के साथ मिलकर चम्पा नाला, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट सहित शहरी क्षेत्र के प्रमुख छठ पूजा और काली प्रतिमा विसर्जन स्थलों का जायजा लिया।
उन्होंने घाटों की सफाई व्यवस्था, पानी के स्तर, सुरक्षा घेराबंदी और पहुंच मार्गों की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।
सभी घाटों की साफ-सफाई समय पर पूरी हो
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि सभी घाटों की साफ-सफाई समय पर पूरी की जाए। गंदगी या कीचड़ की स्थिति नहीं रहने पाए। उन्होंने कहा कि खतरनाक घाटों को चिह्नित कर पानी में बैरिकेडिंग की जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
छठ पूजा और काली प्रतिमा विसर्जन घाटों का निरीक्षण हुआ है।
साथ ही, घटे हुए जलस्तर के अनुसार घाटों को समतल करने और व्रतियों के लिए सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया। डीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन छठ व्रतियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएगा।
पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश
सभी घाटों पर चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मुस्तैद रहेंगी, जबकि प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती खतरनाक घाटों पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि छठ पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से भी बैठक कर सभी आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए।
डीएम ने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और पर्व को शांतिपूर्ण व श्रद्धापूर्ण माहौल में संपन्न कराएं।

