दिवाली-छठ पर चलेगी 3 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
- रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल (01667/01668)
 - रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल (01703/01704)
 - रीवा-हड़पसर स्पेशल (01751/01752)देखें पूरा शेड्यूल
 
आज इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
- सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक: गणेश मंदिर, राजगल्या कॉलोनी, छोला विश्राम घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, गौर मार्केट, अग्रवाल धर्मशाला, प्रेम कुंती, मनोहर डेयरी, राम मंदिर, गुरु बख्श की तलैया सहित रंभा नगर, न्यू कबाड़ खाना, लियाकत मार्केट, दुलीचंद बाग, इब्राहिम गंज, राजदेव कॉलोनी, गुरु नानक कॉलोनी, शांति नगर और न्यू सिंधी कॉलोनी।
 - सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक: न्यू मीनाल, मोगली पार्क, मीनाल डी, ई, एफ सेक्टर , सद्भावना, ट्रस्ट हॉस्पिटल, न्यू कबाड़ खाना, शक्ति प्लास्टिक, अलेहादिस मस्जिद, एमपीएटू, थाना हनुमानगंज, हमीदिया रोड, होटल शिवालिक, अल्पना टॉकीज, होटल ताज, रेमसन, निशातपुरा और संपूर्ण आरिफ नगर, हनुमान मंदिर टीला, गंगौर की बावड़ी, ओल्ड नाका, काजी कैम्प, नन्ही बी मस्जिद, हेमू कालानी, स्काई ड्रीम, बसंत विहार, प्रियदर्शनी प्लाजा, रोहित नगर, रघुनाथ नगर, कम्फर्ट एन्क्लेव, फॉर्च्यून सिग्नेचर, साई आर्केड, श्रीराम हाइट्स और स्टार एवेन्यू।
 - सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक : जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, महावीरपुरा, माटा मोहल्ला, कोलीपुरा, बड़ा ईपुरा, बाल्मीकि मोहल्ला, श्रमदान रोड, पत्रा धोबी घाट, रस्सीपुरा, राधाकृष्ण मंदिर और गोरियान मस्जिद क्षेत्र, आजाद नगर, गुलू फैक्ट्री, धर्मकांटा, स्लाटर हाउस, सेंटर पॉइंट, अमीन मार्केट, रविदास कॉलोनी और चमारपुरा में भी इसी समय विभागीय कार्य होंगे।
 - सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक: ईदगाह हिल्स, टीबी हॉस्पिटल, ईएमआरआई, 108 एंबुलेंस ऑफिस, बीडीए कॉलोनी और पुलिस कॉलोनी क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
 

