Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यबिहारपटना के 14 विधानसभा सीटों पर 58.40% हुई वोटिंग: जिले में...

पटना के 14 विधानसभा सीटों पर 58.40% हुई वोटिंग: जिले में सबसे ज्यादा बिक्रम विधानसभा में 69.09 % मतदात, कुम्हरार वोटिंग में पिछड़ा – Patna News


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के फर्स्ट फेज में पटना की 14 सीटों पर कल चुनाव हुआ। पटना का वोटिंग परसेंटेज 55.02% रहा। सबसे अधिक बिक्रम 69.09 और सबसे कम कुम्हरार में 39.57 प्रतिशत वोट पड़े। विधानसभा क्षेत्र में बिहार के 18 जिलों में वोटिंग परसेंटेज के मामल

.

मतदान देने कहीं वोटर पगड़ी पहने तो कहीं घोड़े पर सवार होकर मतदान देने पहुंचे। एक वोटर ऐसे भी थे जो बीमार थे। ऑक्सीजन पाइप लगाकर मतदाता वोट देने पहुंची, मगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से उन्हें रोका गया।

बख्तियारपुर में सीएम ने डाला वोट

बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंजू सिन्हा बालिका हाईस्कूल बूथ संख्या-287 आदर्श मतदान केंद्र पर वोट डाला। वहीं लालू परिवार ने वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, नितिन नवीन ने भी मिलर हाईस्कूल में वोट डाला।

राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों को आशीर्वाद दिया। मनेर में बूथ पर मौजूद दारोगा को राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने धमकाया था।

मनेर- दारोगा को राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने धमकाया

मनेर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 79 पर भाई वीरेंद्र अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे। मौके पर मौजूद दरोगा ने भाई वीरेंद्र से आईडी दिखाने को कहा तो वो भड़क गए। उन्होंने कहा आप बीजेपी का काम करने आए हैं। प्रशासनिक अधिकारी को आईडी चेक करने का अधिकार किसने दिया। बहस के बाद उन्होंने कहा- यहीं जूता पैजार कर देंगे। यहीं आग लगा दूंगा।

लालू परिवार ने डाला वोट।

लालू परिवार ने डाला वोट।

राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों को दिया आशीर्वाद

पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर लालू यादव अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे। उनके साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, राजश्री यादव और मीसा भारती ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वोटिंग के बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘इस बार बिहार में बदलाव होगा।’

वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।

वहीं, राबड़ी देवी ने कहा, ‘मेरे दोनों बेटों को मेरा आशीर्वाद है। तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों अपने बल पर चुनाव लड़ रहे हैं।

फतुहा में हुआ वोट बहिष्कार

फतुहा के निजामपुर गांव में लोगों ने वोट बहिष्कार किया था। बूथ संख्या 165 और 166 के बाहर मतदाता ने विरोध प्रदर्शन किया। भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर लोग अड़े रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि भू माफिया जबरन मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और प्रशासन सहयोग नहीं कर रही है। हमें डराया धमकाया जा रहा है। महिलाओं के ऊपर फब्तियां कसी जा रही है। इसी से परेशान होकर आज सामूहिक तौर से वोट बहिष्कार कर रहे हैं।

साल 2020 की वोटिंग प्रतिशत का ग्राफ।

साल 2020 की वोटिंग प्रतिशत का ग्राफ।

नंदकिशोर यादव से मतदान कर्मियों की हुई थी बहस

पटना साहिब की बूथ संख्या 238 पर नंदकिशोर यादव से मतदान कर्मियों की बहस हो गई थी। उन्होंने विधानसभा स्पीकर का पहचान पत्र दिखाया था, लेकिन मतदान कर्मी ने उनसे वोटर आई कार्ड मांग लिया। इसी बात पर नंद किशोर यादव नाराज हो गए। बाद में उन्हें वोटर आइकार्ड देना पड़ा। उसके बाद वोट कर पाए।

वहीं, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि, बड़ी संख्या में माताएं-बहनें वोट देने आ रही हैं। ये संकेत है कि हवा किस ओर बह रही है। जनता नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी पर विश्वास करती है।

सम्राट चौधरी ने कहा- 100 सीटों पर एनडीए जीत रही

वोटिंग के बाद सम्राट चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि ‘121 सीट में से लगभग 100 सीट के आसपास एनडीए जीत रही है। 2010 के रिजल्ट को हम ब्रेक करेंगे। महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी भी चुनाव हार रहे हैं। लालू परिवार का कोई भी व्यक्ति इस चुनाव जीत कर नहीं आएगा।’

मोकामा में दो बाहुबलियों के बीच भिड़ंत

इस बार मोकामा में दो बाहुबलियों के बीच भिड़ंत हुई। अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच टक्कर है। सूरजभान की पत्नी वीणा देवी यहां से राजद उम्मीदवार हैं। वहीं, अनंत सिंह को जदयू से टिकट मिला था। हालांकि, दुलारचंद हत्याकांड में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी फिलहाल वह जेल में है। वह जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं, दानापुर में रीतलाल यादव और रामकृपाल यादव आमने-सामने थे। रीतलाल भी अभी जेल में है। दीघा विधानसभा से बीजेपी के संजीव चौरसिया के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम खड़ी थी। वहीं, बांकीपुर से नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन की किस्मत का फैसला भी जनता ने अपने वोटों के माध्यम से किया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments