Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशवाराणसी कोर्ट में जमानत खारिज होने पर ADGC को पीटा-लहुलुहान: डिफेंस...

वाराणसी कोर्ट में जमानत खारिज होने पर ADGC को पीटा-लहुलुहान: डिफेंस लॉयर ने साथी बुलाकर किया हमला, 11 हमलावरों पर केस; सेंट्रल बार से निष्कासित – Varanasi News


वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय की फास्ट ट्रैक कोर्ट में अपराधी की जमानत का विरोध सरकारी वकील को भारी पड़ गया। अपराधी की पैरवी करने वाले अधिवक्ता ने अपने साथियों को बुलाकर अभियोजन के वकील पर हमला बोल दिया। पहले दो दिन रेकी की फिर लाइब्रेरी में जाकर लात

.

अचानक हमले और पिटाई में सहायक जिला शासकीय वकील मनोज कुमार गुप्ता गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उन्हें खून भी निकल आया और हमलावर वरिष्ठ वकील पीटते रहे। हालांकि आसपास के अन्य वकीलों ने आकर बीच बचाव किया और विरोध भी जताया। इसके बाद बड़ी संख्या में वकील जुटे और मनोज गुप्ता का प्राथमिक उपचार कराया गया।

हमले के बाद देर शाम सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई। वादी की जमानत खारिज होने के बाद अधिवक्ता सहायक जिला शासकीय वकील मनोज कुमार गुप्ता को पीटने वाले पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को बार एसोसिएशन से निष्कासित कर दिया गया। उन पर बार की सदस्यता को लेकर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया।

वहीं मनोज गुप्ता की तहरीर पर कैंट थाने में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और वकील राहुल राज समेत 6 नामजद और 5 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। बताया गया कि राहुल एक राजनीतिक दल से भी जुड़ा हुआ है और इससे पहले उसके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments