नवादा उत्पाद विभाग ने रजौली समेकित जांच चौकी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सेफ एक्सप्रेस वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक बोलेरो पिकअप को भी जब्त किया गया। कुल 394.915 लीटर विदेशी शर
.
उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई अवर निरीक्षक मद्य निषेध प्रवीण कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम ने झारखंड की ओर से आ रही एक खाली पिकअप की तलाशी ली।
आसनसोल से शराब लेकर फतुहा जा रहा था सन्नी कुमार
तलाशी के दौरान वाहन में एक गुप्त तहखाना मिला। इस तहखाने से 371.860 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। बरामद शराब में 13.680 लीटर व्हिस्की और 358 लीटर बीयर शामिल थी।
गिरफ्तार चालक की पहचान सन्नी कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में सन्नी कुमार ने बताया कि वह आसनसोल से शराब लेकर फतुहा जा रहा था, जहां उसे यह वाहन संतोष नामक व्यक्ति को सौंपना था।
यह भी सामने आया है कि सन्नी कुमार पहले भी रजौली चेक पोस्ट पर शराब तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ प्राथमिकी संख्या 274/24, दिनांक 10.04.24 दर्ज है, जिसमें पिकअप से 1800 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई थी।

