Tuesday, December 2, 2025
Homeबॉलीवुडदिव्या खोसला ने 'मूवी माफिया' से लिया पंगा, मुकेश भट्ट संग लीक...

दिव्या खोसला ने ‘मूवी माफिया’ से लिया पंगा, मुकेश भट्ट संग लीक किया प्राइवेट कॉल, बॉलीवुड का कर डाला पर्दाफाश


Last Updated:


दिव्या खोसला ने अपने जन्मदिन पर ‘सावी’ के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट के साथ एक प्राइवेट कॉल लीक कर सनसनी मचा दी. दिव्या खोसला ने बॉलीवुड के माफिया के साथ पंगा लेने का दावा करते हुए कहा कि वो डरने वालों में से नहीं हैं वो डटकर लड़ेंगी और जो गैंग नए और बिना लॉबी के कलाकारों को आगे नहीं बढ़ने देता उसका पर्दाफाश करेंगी.

ख़बरें फटाफट

दिव्या खोसला ने मुकेश भट्ट के साथ ऑडियो क्लिप लीक की है.

नई दिल्ली. पिछले साल मई में दिव्या खोसला की फिल्म सावी आई थी और इसके कुछ महीनों बाद ही आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा आई. दिव्या खोसला का दावा था कि आलिया भट्ट और वेदांग रैना की बड़ी बजट फिल्म जिगरा उनकी सावी की कॉपी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आलिया की फिल्म के खिलाफ मुहीम छेड़ दी थी जिसको लेकर खूब विवाद हुआ था और वो काफी सुर्खियों में रही थीं. बीते 20 नवंबर को दिव्या खोसला का 38वां जन्मदिन था और वो एक बार फिर अपनी फिल्म को लेकर खबरों में हैं. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे के दिन ही अपनी फिल्म ‘सावी’ के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट की ऑडियो कॉल लीक कर मूवी माफिया के चेहरे से पर्दा हटाने का दावा किया है.

दिव्या खोसला इस ऑडियो कॉल में आलिया भट्ट के चाचा और अपनी फिल्म सावी के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट से उनके तथाकथित बयान पर सफाई मांगती सुनाई दे रही हैं. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि मुकेश भट्ट ने कहा था कि दिव्या खोसला ने ‘सावी’ वर्जेस ‘जिगरा’ कॉन्ट्रोवर्सी पॉपुलैरिटी के लिए जानबूझकर क्रिएट की थी, लेकिन अब लीक हुई इस ऑडियो क्लिप में फिल्ममेकर अपनी बातों पर यू-टर्न मारते नजर आ रहे हैं.

दिव्या खोसला ने मुकेश भट्ट से पूछे तीखे सवाल

एक्ट्रेस ने दिग्गज फिल्ममेकर मुकेश भट्ट को कॉल पर उनके कथित बयान के बारे में कंफ्रंट किया. वो मुकेश भट्ट ने पूछती हैं कि ये नेट पर क्या आया हुआ है कि आपने ऐसा बोला है कि मैंने छिछोरी हरकत की है. आलिया के खिलाफ छिछोरी हरकत की पब्लिसिटी के लिए जिसपर डायरेक्टर कहते हैं, न किसी ने मुझसे पूछा और न ही मैंने किसी ने कुछ कहा. ये सब लोगों का बनाया हुआ है. ये सब मेरे बर्थडे पर सामने आ रहा है सर.

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments