Monday, December 1, 2025
Homeराज्यदिल्लीदिल्ली ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद में पुलिस का सर्च आपरेशन: मस्जिद-घरों...

दिल्ली ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद में पुलिस का सर्च आपरेशन: मस्जिद-घरों समेत गोदाम की चैकिंग, NIA की हिरासत में कई लोग – Faridabad News


फरीदाबाद में दुकानों की जांच करती पुलिस।

फरीदाबाद जिले के धौज गांव में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीमों ने अचानक से सर्च अभियान चलाकर, मस्जिद, दुकानों, होटलों, घरों, गोदाम की चैकिंग की। दिल्ली ब्लास्ट को लेकर ये सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा अचानक से चलाए गए सर्च आपरेशन से लोगो

.

NIA की टीम ने इसी गांव के एक मकान से यूरिया को पीसने वाली चक्की और रिफाइन करके अमोनिया नाइट्रेट को अलग करने वाली इलेक्ट्रानिक मशीन को बरामद किया था। इसके अलावा पल्ला, सराय ख्वाजा, शहर बल्लभगढ़ व सूरजकुंड अंतर्गत क्षेत्र में चैकिंग की गई है।

यूनिवर्सिटी से जुड़े आंतक के तार

अल फलाह यूनिवर्सिटी के तार आंतक के नेटवर्क से सीधे जुड़े हुए है। यहां से डॉ मुजम्मिल, डॉ शाहीन , लैब टेक्नीशियन बाशिद, वार्ड बाय शोएब, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा गांव धौज से मोबाइल की दुकान करने वाले साबिर, गांव फतेहपुर तगा की मस्जिद के इमाम इश्तियाक, गांव सिरोही से इमाम इमामुद्दीन, गांव धौज से टैक्सी ड्राइवर सब्बीर को पकड़ा गया है।

ये सभी लोग किसी ना किसी तरीके से आतंकी डाक्टरों के संपर्क में थे और उनकी मदद कर रहे थे।

गांव धौज में बाजार मे लोगों से उनके कागजात चेक करते हुए पुलिस।

गांव धौज से कई लोगों को पकड़ा

नेशनल जांच एजेंसी NIA ने गांव धौज से लैब टेक्नीशियन बाशिद, वार्ड बाय शोएब, टैक्सी चालक सब्बीर , मोबाइल की दुकान करने वाले साबिर, को हिरासत मे लिया है। इन सभी से अभी NIA पूछताछ कर रही है। बीते बुधवार की रात को जांच एजेंसी ने गांव धौज मस्जिद के पास एक टैक्सी ड्राइवर के घर पर छापेमारी कर वहां से आटा पीसने वाली चक्की और अन्य सामान बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि मुजम्मिल और उमर खाद की पिसाई करके उसे इस मशीन में बारीक बनाकर रॉ मटीरियल तैयार करता था।

बाजार में दुकानदारों से पूछताछ करते हुए पुलिस के कर्मचारी।

बाजार में दुकानदारों से पूछताछ करते हुए पुलिस के कर्मचारी।

मकान, होटल, कबाड़ी की दुकानें खंगाली

शनिवार की सुबह करीब 9 बजे अचानक से क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीमें गांव में पहुंची। जहां पर टीमों ने बाजार में बने कबाड़ के गोदाम को चैक करना शुरू किया। गोदान के साथ पुलिस ने बाजार की दुकान और होटलों को भी चैक किया। इसके बाद गांव मस्जिद के पास बने घरों की जांच की गई। हांलाकि पुलिस को जांच के दौरान किसी प्रकार का कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली।

पुलिस की अचानक से हुई छापेमारी से लोगों में हडकंप मच गया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया है, जो आगे भी जारी रहेगा।

बाजार में कबाड़ के गोदाम को चेक करते हुए पुलिस के कर्मचारी।

बाजार में कबाड़ के गोदाम को चेक करते हुए पुलिस के कर्मचारी।

कबाड़ गोदाम में पड़े कबाड़ के सामान को चेक करते हुए पुलिस।

कबाड़ गोदाम में पड़े कबाड़ के सामान को चेक करते हुए पुलिस।

गोदाम मालिकों से पूछताछ करते हुए स्थानीय पुलिस के लोग।

गोदाम मालिकों से पूछताछ करते हुए स्थानीय पुलिस के लोग।

गोदाम को चेक करते हुए पुलिस कर्मचारी।

गोदाम को चेक करते हुए पुलिस कर्मचारी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments