फोन बैटरी चार्जिंग
Phone Battery: अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी-जल्दी खत्म हो जाती है तो आपको ध्यान देना चाहिए कि कौन सी वो वजहें हैं जिनके कारण आपके फोन की बैटरी पर असर आ रहा है। इसके अलावा आपके पास ऐसे भी कुछ उपाय हैं जो आप घर बैठे आजमा सकते हैं जिसके बाद फोन की बैटरी जल्दी ड्रेन होने से बचाई जा सकती है। यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं जिनसे आप बैटरी की खपत को कम कर सकते हैं-
बैटरी ड्रेन ठीक करने के उपाय
- स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें क्योंकि स्क्रीन बैटरी की सबसे ज्यादा खपत करती है। ऑटो-ब्राइटनेस चालू करें या मैन्युअल रूप से ब्राइटनेस को कम रखें।
- जहां संभव हो डार्क मोड का यूज करें, यह AMOLED स्क्रीन पर काफी बैटरी बचाता है।
- स्क्रीन टाइमआउट को कम रखें जैसे 15 या 30 सेकंड जिससे फोन ज्यादा देर बिना काम के एक्टिव मोड में ना रहते हुए भी ऑन ना रहे।
- बैकग्राउंड ऐप्स को मैनेज करें और इसके तहत जिन ऐप्स का उपयोग आप अक्सर नहीं करते हैं, उन्हें बंद कर दें या स्लीप/डीप स्लीप मोड में डाल दें।
- बैकग्राउंड डेटा यूसेज को उन ऐप्स के लिए लिमिटेड करें जिनकी आपको नोटिफिकेशन्स नहीं चाहिए।
- ऑटो-सिंक जैसे ईमेल, गूगल ड्राइव के लिए को बंद करें या उसकी फ्रीक्वेंसी कम करें।
- फालतू फीचर्स बंद करें क्योंकि ये लगातार बैटरी को ड्रेन करते रहते हैं।
- जब जरूरत न हो तो वाई-फाई ब्लूटूथ जीपीएस/लोकेशन सर्विसेज को बंद रखें।
- वाइब्रेशन को बंद रखें, खासकर टाइपिंग के दौरान के हैप्टिक्स को। रिंगटोन के बजाय वाइब्रेशन का लगातार उपयोग भी बैटरी खपत बढ़ाता है।
- सिस्टम और ऐप्स को अपडेट रखें और
- पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम या ऐप्स में बग (Bugs) हो सकते हैं जो बैटरी को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। फ़ोन के सॉफ्टवेयर और सभी ऐप्स को अपडेटेड रखें।
- नेटवर्क सेटिंग्स का ध्यान रखें जैसे कि अगर आपके क्षेत्र में नेटवर्क सिग्नल कमजोर है, तो फोन सिग्नल खोजने में ज्यादा बैटरी खर्च करता है। ऐसे में यदि आप कुछ समय के लिए कॉल या इंटरनेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो एयरोप्लेन मोड चालू कर दें।
- बैटरी हेल्थ पर ध्यान देना बहुत जरूरी है जैसे कि बैटरी को हमेशा 100 परसेंट तक चार्ज करने और 0 परसेंट तक डिस्चार्ज करने से बचना चाहिए। आदर्श रूप से, बैटरी को 20 परसेंट से 80 परसेंट के बीच रखना बेहतर माना जाता है।
- फ़ोन को ओवरचार्जिंग से बचाना चाहिए यानी रात भर चार्जिंग पर न छोड़ना सबसे जरूरी है।
- हमेशा ओरिजिनल या अच्छी क्वालिटी का चार्जर ही इस्तेमाल करना चाहिए।
- यदि आपका फ़ोन 2-3 साल पुराना है और बैटरी हेल्थ 80 परसेंट से नीचे चली गई है, तो आपको बैटरी बदलवाने पर विचार करना चाहिए।
एक महत्वपूर्ण टिप के तौर पर देखें तो आप फोन की सेटिंग्स में जाकर बैटरी या बैटरी यूजेस वाले सेक्शन में चेक कर सकते हैं कि कौन से ऐप्स या फीचर सबसे ज्यादा बैटरी खर्च कर रहे हैं। इससे आपको समस्या की जड़ तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें
Jio Hotstar पर नई वेब सीरीज देखने के लिए इन डेटा प्लान के साथ मुफ्त में उठाएं मजा

