Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशआगर मालवा में डाॅक्टर समेत 3 पर मारपीट के आराेप: युवती...

आगर मालवा में डाॅक्टर समेत 3 पर मारपीट के आराेप: युवती ने कोतवाली में कराई FIR; बोलीं- डॉक्टर से मिलने पर थप्पड़ मारा, जातिगत अपशब्द कहे – Agar Malwa News


आगर मालवा जिला अस्पताल में पूर्व में डीआरपी कर चुकी एक युवती ने शहर के एक डॉक्टर और उसके दो साथियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए आगर कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

प्रशिक्षण के दौरान हुई थी पहचान

एफआईआर के अनुसार, पीड़िता की पहचान डॉक्टर से प्रशिक्षण अवधि के दौरान हुई थी। शिकायत में कहा गया कि दोनों के बीच इसी दौरान बातचीत और संपर्क बढ़ा था।

पीड़िता का आरोप है कि एक नवंबर 2025 को वह डॉक्टर के घर पहुंची, जहां मौजूद उसके दो परिचित बहादुर दायमा और तुषार ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और जाति सूचक शब्द कहे। युवती का कहना है कि आरोपितों ने उसे धमकी दी कि डॉक्टर से मिलने की कोशिश की तो उसे “गायब” कर दिया जाएगा।

क्लिनिक और घर पर विवाद किया विवाद

युवती ने बताया कि 17 नवंबर को जब वह डॉक्टर के क्लिनिक पहुंची तो आरोपी बहादुर दायमा ने फिर से जातिगत अपशब्द कहे। बाद में डॉक्टर के घर पहुंचे पर विवाद बढ़ गया। एफआईआर में आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट की, बाल पकड़कर थप्पड़ मारा और मोबाइल फोन छीन लिया ताकि वह पुलिस से संपर्क न कर सके।

पीड़िता के अनुसार, उसने किसी तरह 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, लेकिन उस समय दोनों पक्षों ने मामला सुलझा हुआ बताते हुए बात को वहीं खत्म कर दिया।

धमकियों के डर से देर से शिकायत, अब मामला दर्ज

पीड़िता का कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों की वजह से वह कई दिनों तक शिकायत दर्ज नहीं करा सकी। बाद में हिम्मत जुटाकर उसने डॉक्टर और उसके दोनों साथियों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल जैसी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments