Last Updated:
Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां पर एक युवा मजदूर की मौत हो गई. डंगे के ऊपर से लैंडस्लाड के चलते मजदूर मिट्टी में दब गया और उसकी मौत हो गई. हादसे में मजदूर के पत्नी और बच्चा बाल बाल बच गया.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदर नगर में लैंडस्लाइड के चलते प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. घटना में उसका बच्चा और पत्नी बाल बाल बच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद सुंदरनगर के सलाह वार्ड में डेंटल कॉलेज के पास डंगे (क्रेटवॉल) का काम चल रहा है. यहां पर पर काम में मजदूर लगे हुए थे. फिर अचानक डंगे का मलबा गिरने से मजदूर चपेट में आ गया और फिर की मौत हो गई। मृतक की पहचान संजीव कुमार उम्र 26 वर्ष उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
हादसे के दौरान संजीव की पत्नी और बच्चा भी वहीं मौजूद थे. गनीमत रही की बच्चा और पत्नी इस हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए. घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन की ओर से डीएसपी सुंदर नगर, थाना प्रभारी होमगार्ड की टीम सहित मौके पर पहुंचें और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर युवक को नाजुक हालत में मलबे से बाहर निकाला गया. लेकिन उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाते समय उसकी सांसें उखड़ गई थीं. एसडीएम अमर नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि राजस्व विभाग मौके पर कार्रवाई कर रहा है और मृतक परिवार को फौरी राहत प्रदान कर दी जाएगी. उधर, सुंदर नगर थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
About the Author

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

