Thursday, January 15, 2026
Homeटेक्नोलॉजीPoco X8 pro max की होगी लॉन्चिंग लेकिन भारत नहीं आएंगे Poco...

Poco X8 pro max की होगी लॉन्चिंग लेकिन भारत नहीं आएंगे Poco X8 और F8-रिपोर्ट्स


Image Source : POCO
पोको एक्स 7

Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra उम्मीद से कुछ महीने पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। हालिया सर्टिफिकेशन्स से इशारा मिलता है कि M8 सीरीज कई बाजारों में जल्द ही लॉन्च हो सकती है। XiaomiTime की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Poco ने कथित तौर पर अगले साल कुछ प्रमुख मॉडल लॉन्च न करने का फैसला किया है।

एमआई कोड पर आधारित इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन डिवाइसों को पोको मॉडल के रूप में रीब्रांड किया जाएगा।

  1. Poco M8 5G: Redmi Note 15 5G का रीब्रांडेड वर्जन
  2. Poco M8 Pro 5G: Redmi Note 15 Pro+ 5G का रीब्रांडेड वर्जन
  3. Poco X8 Pro: Redmi Turbo 5 का रीब्रांडेड वर्जन
  4. Poco X8 Pro Max: Redmi Turbo 5 Pro Max का रीब्रांडेड वर्जन (चीन में लॉन्च होने वाला है, अभी लॉन्च होना बाकी है)

इस दी गई लिस्ट में स्टैंडर्ड Poco X8 का नाम नहीं है। यह डिवाइस अभी तक GSMA IMEI डेटाबेस में भी नहीं मिला है। यह डिवाइस जिसे Redmi Note 15 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा था, कथित तौर पर कैंसिल कर दिया गया है।

पहले Poco अपनी X-सीरीज में तीन मॉडल पेश करता था, जिनमें एंट्री-लेवल Neo-ब्रांडेड मॉडल भी शामिल था। साल 2026 में X8 सीरीज को दो मॉडल तक लिमिटेड कर दिया जाएगा, जैसे Poco X8 Pro और X8 Pro Max। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि X8 Pro का एक विशेष Iron Man एडिशन भी आएगा।

Poco F8 को ना लाना मुमकिन है- रिपोर्ट्स के मुताबिक

चीन में ही लॉन्च हुए Redmi K90 Pro Max और Redmi K90 को ग्लोबल बाजार के लिए क्रमशः Poco F8 Ultra और F8 Pro के रूप में रीब्रांड किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Poco F8 को नहीं लाया जाएगा, हालांकि इस दावे का समर्थन करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि ये दावे वास्तविकता में कैसे खरे उतरते हैं। खासकर इसलिए क्योंकि पोको के प्रमुख बाजारों में से एक भारत में एफ8 को लॉन्च होने वाला एफ8-सीरीज का भारत में एकमात्र फोन माना जा रहा था।

ये भी पढ़ें

विंटर ट्रैवल के लिए बेस्ट गैजेट्स कौन-कौन से हैं, जानकर सफर बनाएं आसान





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments