Tuesday, November 4, 2025
Homeदेशसेना, वायुसेना और कोस्ट गार्ड के 500 जवान तैनात; अलर्ट पर मिलिट्री...

सेना, वायुसेना और कोस्ट गार्ड के 500 जवान तैनात; अलर्ट पर मिलिट्री हॉस्पिटल


Last Updated:

एअर इंडिया प्लेन क्रैश में क्रू मेंबर सहित 241 लोगों की मौत हो गई. (पीटीआई)

अहमदाबाद. अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत और बचाव कार्य में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. भारतीय सेना, वायुसेना और भारतीय तटरक्षक बल दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं. मौके पर 500 से अधिक कर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं और पीड़ितों को ढूंढकर निकाल रहे हैं. 30 एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

सेना के 130 जवानों की अलग-अलग टीमें त्वरित मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रयासों के लिए बनाई गई हैं. सेना मानवीय सहायता के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में भी सहयोग कर रही है. भारतीय सेना की ओर से विशेष इंजीनियरिंग टीमें यहां तैनात की गई हैं. ये इंजीनियरिंग टीमें दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर तैनात की गई हैं.

इसके अलावा, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ से युक्त मेडिकल टीमें भी घायलों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए पहुंच चुकी हैं. सेना की क्विक एक्शन टीम और अग्निशमन दल अग्निशमन यंत्रों और वाटर बाउजर के साथ राहत कार्य में लगे हुए हैं. मौके की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए सेना की प्रोवोस्ट शाखा भी तैनात की गई है, जो घटनास्थल पर समुचित प्रबंधन में सहायता कर रही है.

सेना ने यह सुनिश्चित किया है कि राहत कार्य तेज गति से चलें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. इसके अतिरिक्त, भारतीय सेना के मिलिट्री हॉस्पिटल को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर घायलों का इलाज तुरंत शुरू किया जा सके. भारतीय सेना ने अपने इन प्रयासों से एक बार फिर विपदा की घड़ी में तत्परता और मानवता की मिसाल पेश की है.

सेना और नागरिक प्रशासन की समन्वित कोशिशों से राहत कार्य में तेजी लाई जा रही है और हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है. अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर सेना स्थिति को सामान्य बनाने में जुटी है.

गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत व बचाव अभियान के लिए तुरंत भारतीय सशस्त्र बलों की टीमें भेजी गईं. इसके अलावा एनडीआरएफ व अन्य एजेंसियां भी शुरुआती राहत कार्यों के लिए सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचीं.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

सेना, वायुसेना और कोस्ट गार्ड के 500 जवान तैनात; अलर्ट पर मिलिट्री हॉस्पिटल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments