Monday, July 7, 2025
Homeराज्यबिहारगोबर के ढेर में मिली लापता बच्ची की लाश: 2 दिन...

गोबर के ढेर में मिली लापता बच्ची की लाश: 2 दिन पहले गोद में उठा ले गया था नाबालिग, रेप के बाद हत्या की आशंका – Bhojpur News


भोजपुर में दो दिनों से लापता 4 साल की बच्ची की लाश शनिवार को गोबर के ढेर से बरामद की गई है। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की रेप करके हत्या की गई है और फिर गोबर के ढेर में दफना दिया गया है। रेप और हत्या के बाद लाश को दफनाने के आरोप गांव के ही एक नाबा

.

घटना पीरो थाना क्षेत्र की है। मृत बच्ची के चाचा ने बताया कि गुरुवार की शाम मोहर्रम के त्योहार को लेकर जब उनकी गली से डंका बजाने वाला गुजर रहा था। उसी के पीछे उनकी भतीजी चली गई। वहां पर आरोपी नाबालिग भी कुछ अन्य बच्चों के साथ बैठा था। उन्होंने बताया कि भतीजी को आरोपी नाबालिग ने अपने गोद में उठाया और लेकर आगे बढ़ गया। मेरे छोटे भतीजे ने ऐसा करते हुए देखा तो पूछा भी कि तुम मेरी बहन को कहां ले जा रहे हो, तब आरोपी ने बताया कि मैं इसे घर ही पहुंचाने जा रहा हूं।

गोबर के ढेर से बच्ची की लाश निकालने की 2 तस्वीरें

बच्ची का एक पैर गोबर के ढेर से निकला हुआ था, जिसे एक बच्चे ने देखा।

बच्ची की लाश उसके घर के पीछे गोबर के ढेर में दफनाई गई थी।

बच्ची की लाश उसके घर के पीछे गोबर के ढेर में दफनाई गई थी।

गुरुवार की रातभर खोजबीन की, शुक्रवार को FIR दर्ज कराई

बच्ची के चाचा ने बताया कि इसके बाद भतीजी घर नहीं आई। हम लोगों ने गुरुवार शाम को ही काफी खोजबीन की। कुछ पता नहीं चल पाया। फिर हम लोगों ने पीरो थाना में शुक्रवार को बच्ची के लापता होने की FIR दर्ज कराई। पीरो SDPO कृष्ण कुमार सिंह, पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने शुक्रवार को दिनभर और रातभर बच्ची की खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह दोबारा बच्ची की खोजबीन शुरू की गई। इसी बीच मोहल्ले में का एक लड़का गोबर के ढेर के पास से गुजरा। उसने देखा कि एक पैर गोबर के ढेर से निकला है। बच्चे ने तत्काल आसपास के लोगों को सूचना दी। फिर हम लोगों को भी खबर मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस को इस बारे में बताया गया।

चाचा ने पुलिस को बताया- हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं

बच्ची के चाचा ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। इसी बीच मृत बच्ची के भाई ने गुरुवार शाम की घटना के बारे में बताया और आरोपी नाबालिग के बारे में बताया। तब मृत बच्ची के चाचा ने पुलिस को बताया कि मेरा भतीजा जिस नाबालिग का नाम बता रहा है, वो सुलेशन एवं अन्य नशीले पदार्थ का नशा करता है। आशंका जताई कि आखिरी बार नाबालिग ही मेरी भतीजी को उठा ले गया था, उसने ही हत्या कर शव को दफनाया होगा। उन्होंने रेप के बाद हत्या की आशंका भी जताई।

मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में रेप के बाद हत्या की आशंका

पुलिस की ओर से बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, रेप के बाद हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। उधर, सिविल सर्जन डॉ.शिवेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देश पर चार सदस्य डॉक्टर के टीम का बोर्ड गठन कर शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। जबकि पीरो SDPO कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि 3 जून को मृत बच्ची के गांव में मेला लगा था और उसी शाम वो घर से निकली थी। बच्ची को मोहल्ले के ही एक नाबालिग के साथ देखा गया था। उन्होंने बताया कि बच्ची के परिजन के दो घर हैं। परिजन को काफी देर तक इस बात का संदेह था कि बच्ची दूसरे घर में सोई होगी।

बच्ची के घर के पीछे से मिली लाश

एसपी राज ने बताया कि 4 जुलाई को सूचना मिली थी। बच्ची की लाश को दोपहर बाद मृत बच्ची के घर के पीछे से बरामद किया गया है। मामले का मुख्य आरोपी नाबालिग फरार है, जबकि उसके पिता और दो अन्य भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। मृत बच्ची अपने तीन बहन और एक भाई में तीसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां, दो बहन और एक भाई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments