Live now
Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: पप्पू यादव और महाराष्ट्र नवनिर्मण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बीच जुबानी टकराव थम नहीं रहा है. वहीं, संसद के मानसून सत्र की गतिविधियां तेज हो गई हैं.
‘एक देश, एक चुनाव’ पर जेपीसी की अहम बैठक होगी.
पश्चिम बंगाल में अब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में एक सनसनीखेज घटना में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना काशीपुर थाना क्षेत्र के भांगर खालपार में हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने रज्जाक खान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. पुलिस के अनुसार, हमले में रज्जाक खान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हमला व्यक्तिगत रंजिश या राजनीतिक हिंसा का परिणाम हो सकता है.
इलाके में तनाव
सीसीटीवी कैमरों की जांच
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके. तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे सुनियोजित साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि रज्जाक खान एक समर्पित कार्यकर्ता थे. हम सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. आपको बता दें कि भांगर और आसपास के इलाकों में पहले भी राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके कारण यह क्षेत्र अक्सर चर्चा में रहता है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच का भरोसा दिया है. इस हत्या के बाद भांगर में तनावपूर्ण है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.
Aaj Ki Badi Khabren LIVE: मुनक नहर पर 3 हजार करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड
आज की बड़ी खबरें लाइव: रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में मुनक नहर को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने मुनक नहर पर 3 हजार करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड के डीपीआर को मंजूरी दे दी है. सरकार ने मुनक नहर पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए हरियाणा सरकार से एनओसी मांगी है. बताया जा रहा है कि एलिवेटेड रोड की लंबाई करीब 20 किलोमीटर होगी और इसे बवाना से इंद्रलोक तक बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की होगी. एलिवेटेड रोड का डीपीआर 3 महीने में पूरा होगा. इस प्रोजेक्ट के 3 साल में पूरा होने का अनुमान है. प्रस्तावित एलिवेटेड रोड 2 लोकसभा, 18 विधानसभा और 35 एमसीडी वार्ड को कवर करेगा. एनएचएआई एलिवेटेड रोड बनाएगा, जबकि मुनक कैनाल की बाउंड्री, इलेक्ट्रिक वर्क और रखरखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी के अधीन होगी.