Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुड2500 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस, नेटवर्थ में स्टार पति को देती...

2500 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस, नेटवर्थ में स्टार पति को देती हैं टक्कर, आज भी कहलाती हैं हिट की गारंटी


Last Updated:

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ आज भी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। 16 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली कैटरीना का करियर जितना ग्लैमरस रहा है, उतनी ही स्टाइलिश रही है उनकी पर्सनल लाइफ भी. खासतौर पर विक्की कौशल से शादी के बाद उनके प्रोफेशनल ग्राफ में क्या बदलाव आया, ये फैंस के लिए काफी दिलचस्प है.

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की ‘बार्बी डॉल’ कही जाने वाली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 42वां बर्थडे मना रही हैं. महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली कैटरीना आज भी अपनी बेमिसाल खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. उनके चेहरे की चमक और मुस्कान आज भी वैसी ही है.

Maldives named Katrina Kaif as New global brand ambassador

कैटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ था. उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन है और मां सुजैन एक ब्रिटिश वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. कैटरीना सात भाई-बहन हैं, तीन बड़ी बहनें, तीन छोटी बहनें, और एक बड़ा भाई। जब कैटरीना बहुत छोटी थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. उनकी मां ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को पाला और पढ़ाया.

boom

कैटरीना ने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी। लंदन में एक फैशन शो के दौरान, भारतीय फिल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद ने उन्हें फिल्म ‘बूम’ (2003) में कास्ट किया। हालांकि फिल्म इतनी सक्सेस नहीं रही लेकिन कैटरीना की नेचुरल ब्यूटी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.

कैटरीना ने भारत में एक सफल मॉडलिंग करियर स्थापित किया. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने साल 2004 में आई तेलुगु फिल्म ‘मल्लिसवारी’ में काम किया. इसके बाद कैफ ने रोमांटिक कॉमेडी ‘मैंने प्यार क्यों किया’ (2005) और ‘नमस्ते लंदन’ (2007) के साथ बॉलीवुड में बड़ी सफलता हासिल की.

katrina kaif kala chashma-2025-05-11c06ba5341c96fe57459c411c70558b

इसके बाद न केवल उनके अभिनय में निखार आता गया बल्कि उन्होंने बॉक्स-ऑफिस पर कई हिट फिल्में भी दी। उन्होंने एक्शन थ्रिलर ‘एक था टाइगर’ (2012),’धूम 3′ (2013), और ‘बैंग बैंग!’ (2014) जैसी फिल्मों के साथ बड़ी व्यावसायिक सफलता हासिल की, जो उस दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल थीं। उनका करियर ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ (2009), ‘राजनीति’ (2010), और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (2011) जैसी फिल्मों के साथ आगे बढ़ा.

katrina kaif

कैटरीना ने अपने करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाईं, जिसमें एक्शन फिल्म ‘एक था टाइगर’ (2012), राजनीतिक ड्रामा ‘राजनीति’ (2010), और रोमांटिक कॉमेडी ‘जब तक है जान’ (2012) जैसे रोल शामिल हैं. कैटरीना की हिट फिल्मों और कलेक्शन की बात करें तो उनकी टाइगर 3 ने 285.52 करोड़ का बिजनेस किया था. सूर्यवंशी ने 196 करोड़, भारत ने 211.07 करोड़, टाइगर जिंदा है ने 339.16 करोड़, बैंग बैंग ने 181.03 करोड़, धूम 3 ने 284.27 करोड़, जब तक है जान ने 120.85 करोड़, एक था टाइगर ने 198.78 करोड़ का कलेक्शन किया.

katrina kaif

कैटरीना ने खुद को बॉलीवुड की सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित किया है. अभिनेत्री ने फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ (2009) और रोमांटिक कॉमेडी ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ (2011) में अच्छा अभिनय किया था, जिसको लेकर उनको ‘फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस’ के लिए नॉमिनेशन भी मिला.

कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर साल 2021 को राजस्थानी के सवाई माधोपुर में अभिनेता विक्की कौशल के साथ पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी रचाई थी. शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ की नेटवर्थ 224 करोड़ है. वो ब्यूटी प्रोडेक्ट्स का एक बिजनेस भी चलाती हैं. उनका बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा है. वहीं विक्की कौशल की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ आंकी गई है.

homeentertainment

2500 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस, नेटवर्थ में स्टार पति को देती हैं टक्कर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments