Thursday, July 17, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशझरने के नीचे बैठकर शराब पीयी, कान पकड़कर मांगी माफी: शिवपुरी...

झरने के नीचे बैठकर शराब पीयी, कान पकड़कर मांगी माफी: शिवपुरी में केरखो धाम में युवकों की हरकत पर लोग हुए थे नाराज – Shivpuri News


शिवपुरी झरने के नीचे बैठकर शराब पीते दिख रहे युवकों का वीडियो।

शिवपुरी में झरने के नीचे बैठकर शराब पीने वालों ने वहीं पर आकर उठक-बैठक लगाई, लोगों से माफी मांगी। दोनों ही घटनाओं का वीडियो सामने आया है। युवकों ने माफी लोगों की नाराजगी के बाद मांगी।मामला भौंती थाना क्षेत्र के चौकी खोड़ के ग्राम बीरा स्थित सिद्ध क्ष

.

तीन दिन पहले इस पवित्र स्थल के झरने से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें कुछ युवक झरने के नीचे बैठकर शराब पीते नजर आए।

झरने के नीचे बैठकर शराब पीते युवकों का वीडियो सामने आया तो लोग नाराज हुए।

लोगों ने जताई नाराजगी वीडियो सामने आने के बाद ग्राम बीरा के रघुवीर पुत्र बिस्सी जाटव, अमित पुत्र मुकेश जाटव, राजकुमार पुत्र लल्लू जाटव सहित अन्य युवक शराब के जाम छलकाते हुए दिखाई दिए। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्रीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

ग्रामीणों ने युवकों की इस हरकत पर नाराजगी व्यक्त की।

विरोध के बाद युवकों ने मांगी माफी युवकों की हरकत पर स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध बढ़ता देख सभी आरोपी युवक बुधवार को पुनः केरखो धाम पहुंचे और धार्मिक स्थल पर कान पकड़कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

युवकों ने अपने किए पर शर्मिंदगी जताते हुए दोबारा ऐसा न करने की बात कही।

लोगों के विरोध के बाद युवकों ने उसी झरने के नीचे पहुंचकर कान पकड़कर माफी मांगी।

लोगों के विरोध के बाद युवकों ने उसी झरने के नीचे पहुंचकर कान पकड़कर माफी मांगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments