Last Updated:
Moong Dal Pakoda Recipe: जुलाई की ठंडी हवा हो, छत पर टपकती बारिश की बूंदें हों और खिड़की के पार चाय की प्याली थामे बैठा कोई अपना हो, ऐसे में अगर प्लेट में कुरकुरे मूंग दाल के पकोड़े हों, तो मौसम की खुशी दोगुनी …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मूंग दाल के पकोड़े बरसात में खाने का मजा दोगुना कर देते हैं.
- मूंग दाल, अदरक, हरी मिर्च, प्याज, धनिया, हींग, अजवाइन मिलाकर पकोड़े बनाएं.
- पकोड़े को हरी चटनी, इमली की चटनी या टोमैटो सॉस के साथ परोसें.
मूंग दाल के पकोड़े बनाने की सामग्री
सामग्री (4 लोगों के लिए)
मूंग दाल – 1 कप (छिलके वाली या बिना छिलके वाली, दोनों चलेगी)
अदरक – 1 इंच का टुकड़ा
हरी मिर्च – 2 (कटी हुई)
प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ, वैकल्पिक)
हरा धनिया – 2 टेबलस्पून (कटा हुआ)
हींग – 1 चुटकी
अजवाइन – ½ टीस्पून
नमक – स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर – ½ टीस्पून
तेल – तलने के लिए
मूंग दाल के पकोड़े बनाने के लिए सबसे पहले आप मूंग दाल को 3–4 घंटे तक पानी में भिगो दें और फिर अच्छी तरह धो लें. भिगोई हुई दाल को अदरक और हरी मिर्च के साथ दरदरा (मोटा) पीस लें लेकिन ध्यान रहे कि इसमें ज्यादा पानी ना डालें. अब इस मिश्रण में प्याज, हरा धनिया, हींग, अजवाइन, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अगर आप चाहें तो थोड़ी सी कसूरी मेथी या हल्का सा बेसन भी डाल सकते हैं ताकि पकोड़े अच्छे से बंधें.
अब शुरू करते हैं पकोड़े बनाना
एक कढ़ाई में तेल गरम करें. जब तेल मीडियम गरम हो जाए, तब उसमें हाथ से या चम्मच से थोड़ा-थोड़ा मिश्रण डाल लें. पकोड़ों को सुनहरा और कुरकुरा होने तक धीमी आंच पर तलें. ध्यान रहे कि एक बार में बहुत सारे पकोड़े ना डालें. पकोड़ों को टिशू पेपर पर निकालें ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाए. हरी चटनी, इमली की चटनी या टोमैटो सॉस के साथ गरमा-गरम परोसें.
इन टिप्स को भी आजमाएं
– पकोड़े और भी कुरकुरे चाहिए तो मिश्रण में थोड़ा चावल का आटा मिला लें.
– बिना प्याज भी बन सकते हैं – व्रत या धार्मिक अवसरों के लिए.
– ऊपर से चाहें तो चाट मसाला भी छिड़क सकते हैं.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें