Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशBJP मंडल महामंत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: चोरी की घटना...

BJP मंडल महामंत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: चोरी की घटना में कार्रवाई नहीं होने से था आहत, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप – Hamirpur News


सैयद रिजवान अली | हमीरपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

BJP सरीला मंडल महामंत्री शिवेंद्र द्विवेदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

हमीरपुर में BJP सरीला मंडल महामंत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी सरीला लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर सरीला विधायक मनीषा अनुरागी भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के बीलपुर गांव की है।

चोरी और पुलिस की अनदेखी बनी वजह

शिवेंद्र द्विवेदी के पिता शिवचरन द्विवेदी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके घर के बाहर लगे सबमर्सिबल पंप की पाइप और टंकी शनिवार रात चोरी हो गई थी। इस मामले में गांव के ही छत्रपाल अनुरागी, पंकज, सुशील समेत दो अज्ञात युवकों पर संदेह जताया गया। पुलिस को सूचना दी गई थी। परिजनों के अनुसार, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे आहत होकर शिवेंद्र ने खुदकुशी का कदम उठाया।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

BJP कार्यकर्ताओं में आक्रोश

BJP मंडल महामंत्री की आत्महत्या से पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण स्तब्ध हैं। वहीं, परिजनों ने प्रशासन से पुलिस की लापरवाही की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments