Tuesday, November 4, 2025
HomeएजुकेशनCBSE ने इस बात को लेकर छात्रों को किया आगाह, जारी हुआ...

CBSE ने इस बात को लेकर छात्रों को किया आगाह, जारी हुआ नोटिस; पढ़ लें यहां डिटेल


Image Source : PTI (FILE)
प्रतीकात्मक फोटो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्र-छात्राओं के लिए एक बहुत जरूरी नोटिस जारी किया है। नोटिस को सीबीएसई की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। बोर्ड ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और हितधारकों को डुप्लीकेट मार्कशीट, प्रमाण पत्र जारी करने और दस्तावेज सुधार के संबंध में भ्रामक जानकारी के प्रति आगाह किया है। इस संबंध में बोर्ड ने स्टूडेंट्स, अभिभावकों और हितधारकों को सलाह दी है कि वे बोर्ड द्वारा अपनी वेबसाइट, क्षेत्रीय कार्यालयों या वेरिफाइड संचार चैनलों के माध्यम से जारी आधिकारिक अधिसूचनाओं पर ही भरोसा करें। स्टूडेंट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

बोर्ड ने जारी किए नोटिस में कहा है, “कुछ अनधिकृत स्रोत भ्रामक जानकारी प्रसारित कर रहे हैं, जिसमें डुप्लीकेट मार्कशीट, प्रमाण पत्र और दस्तावेज सुधार जारी करने के लिए त्वरित समाधान देने का दावा किया जा रहा है।” सीबीएसई ने ऐसे सभी दावों को सख्ती से खारिज किया है और साथ ही कहा कि ये प्लेटफॉर्म न तो बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं और न ही किसी प्रकार से अधिकृत हैं। साथ ही बोर्ड ने यह भी कहा है कि ऐसे स्रोतों पर भरोसा करने से गलत सूचना, वित्तीय हानि या अन्य गंभीर परिणाम हो सकते हैं। नोटिस में कहा गया है, “बोर्ड अनौपचारिक या थर्ड पार्टी सोर्सेज से प्रसारित जानकारी से उत्पन्न किसी भी समस्या के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जनहित में जारी किया गया है।”

कैसे करें नोटिस को चेक

  • सबसे पहले छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद छात्र-छात्राओं को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद छात्र-छात्राओं के सामने एक अलग विंडो में नोटिस खुल जाएगा।
  • अब छात्र-छात्राएं नोटिस को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  • आखिरी में छात्र-छात्राएं चाहें तो नोटिस का एक प्रिंटऐआउट ले लें।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments