Sunday, July 20, 2025
HomeएजुकेशनCSIR UGC NET जून परीक्षा के शेड्यूल में संशोधन, जानें इसके पीछे...

CSIR UGC NET जून परीक्षा के शेड्यूल में संशोधन, जानें इसके पीछे की वजह


Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

अगर आपने भी सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो ये खबर आपके लिए ही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CSIR UGC NET जून परीक्षा 2025 का कार्यक्रम संशोधित किया है। जानकारी दे दें कि HTET 2024 की तिथियों के साथ टकराव के कारण संयुक्त CSIR-UGC NET जून 2025 परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर संशोधित कार्यक्रम देख सकते हैं। इस संबध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है।

आधिकारिक नोटिस  में लिखा है, “उम्मीदवारों से विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुईं कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 परीक्षा भी CSIR UGC NET जून 2025 परीक्षा के साथ 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली है। उम्मीदवारों के हित में, CSIR UGC NET जून 2025 परीक्षा तिथि संशोधित की गई है और अब यह 28 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।”

एक ही दिन होगी परीक्षा

सभी विषयों के लिए परीक्षा एक ही तिथि को आयोजित की जाएगी: गणित, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, जीवन विज्ञान और भौतिक विज्ञान। परीक्षा शहर का विवरण परीक्षा से 08-10 दिन पहले अग्रिम शहर सूचना पर्ची के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

कैसे करें नोटिस को चेक

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने नोटिस खुल जाएगा। 
  • अब कैंडिडेट्स शेड्यूल को चेक करें और चाहें तो डाउनलोड कर लें। 

एग्जाम पैटर्न

लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें तीन भाग होंगे, जिनमें से सभी में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्रों के बीच कोई अंतराल नहीं होगा। प्रश्नपत्र द्विभाषी होगा, अर्थात हिंदी और अंग्रेजी। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में दिए गए विकल्प के अनुसार माध्यम में उत्तर देने होंगे।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments