Monday, November 3, 2025
HomeबॉलीवुडHousfull 5 Film Review Live: कहीं थिएटर खाली, तो कहीं लगी लाइनें,...

Housfull 5 Film Review Live: कहीं थिएटर खाली, तो कहीं लगी लाइनें, ऑडियंस ने बताया कैसी है ‘हाउसफुल 5’


मुंबई. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ समेत 19 स्टारों से भरी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आज रिलीज हो गई है. यह ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है. यह भारक की सबसे बड़ी और महंगी कॉमेडी फ्रेंचाइजी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की यह फिल्म 5,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. यह किसी कॉमेडी फिल्म के लिए सबसे बड़ी स्क्रीन काउंट भी होगी. यह अक्षय कुमार के करियर में भी पहली बार होगा.

अक्षय कुमार की इस फिल्म को कमल हासन और अली फजल स्टारर पैन इंडिया फिल्म ‘ठग लाइफ’ से टक्कर मिलेगी. ठग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. हालांकि, इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पांस मिला है. ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी को लेकर ऑडियंस के बीच क्रेज है. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले रिकॉर्डतोड़ व्यूज हासिल कर लिए हैं.

ऑडियंस को को भा गई ‘हाउसफुल 5 ए’

‘हाउसफुल 5 ए’ की फैंस तारीफें कर रहे. ऑडियंस को अक्षय कुमार की कॉमेडी, डायलॉग्स और वन लाइनर भा रहे हैं. वहीं, अभिषेक बच्चन का रोल भी पसंद आ रहा है. संजय दत्त का रोल सस्पेंस से भरा है

हाउसफुल 5ए क्लाइमैक्स हैरानजनक

एक यूजर ने पोस्ट के जरिए बताया कि ‘हाउसफुल 5ए’ का क्लाइमैक्स अनस्पेक्ट है. यूजर ने फिल्म के टाइटल इंट्रोडक्शन सीन की एक फोटो भी शेयर की है.

हाउसफुल 5 के इंटरवल और क्लाइमैक्स की तारीफें

ऑडियंस ने हाउसफुल 5 के इंटरवल सीन और क्लाइमैक्स को इंटरेस्टिंग बताया है. कई लोगों ने इंटरवल वाले सीन की क्लिप भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

कहीं हाउसफुल, तो कहीं थिएटर खाली

‘हाउसफुल 5’ देखने के लिए ऑडियंस घर से निकल चुकी है. सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल हो रहे हैं. कई लोगों ने खाली थिएटर के वीडियो शेयर किए हैं.

वहीं, कहीं-कहीं, ऑडियंस की लंबी लाइनें दिख रही हैं. फैंस सोशल मीडिया पर ‘हाउसफुल 5’ की स्क्रीनिंग तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

‘हाउसफुल 5’ पब्लिक रिव्यू

हाउसफुल 5 का पहला रिव्यू सामने आ चुका है. एक फैन लिखा कि पहले 30 मिनट फुल एंटरटेनमेंट है. पैसा वसूल मूवी है. इसके साथ अक्षय कुमार की तारीफ भी की है.

इसके अलावा, एक और यूजर ने बताया कि फिल्म के पहले 5 मिनट और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग है. पहले 5 मिनट में भी किसी को मिस नहीं करना चाहिए.

मेकर्स ने जताया फैंस का आभार

फिल्ममेकर्स साजिद नाडियाडवाला ने ‘हाउसफुल 5’ रिलीज के दौरान फिल्म को पहले से ही मिले रिस्पांस पर खुशी और आभार जताया है. उन्होंने कहा लिखा, “ग्रैंड रिलीज है आज, प्रोत्साहन से भरी प्रतिक्रिया देने के लिए सभी का धन्यवाद. मिलते हैं सिनेमाघरों में. हैशटैग हाउफुल 5”

सौंदर्या शर्मा ने शेयर की ही बीटीएस फोटोज

सौंदर्या शर्मा ने हाउसफुल रिलीज पर सभी को-एक्टर्स को शुभकामनाएं दी. साथ ही कुछ बीटीएस तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, “हमारी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से जुड़े हर व्यक्ति को कैमरे के सामने या पीछे से सफलता की शुभकामनाएं. मेरे निर्माता, सह-कलाकार, निर्देशक और तकनीशियनों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! मैंने सेट पर बिताए हर पल को एन्जॉय किया है.”

कैसी है ‘हाउसफुल 5’ की कहानी

‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर से पता चलता है कि पहले कि तरह ही इसमें लोगों की पहचानने में कन्फ्यूजन दिखाई गई है. इस सीजन में भी असली जॉली की पहचान में पूरी कहानी को फिल्माया गया है. कहानी एक लग्जरी यॉट ले शुरू होती है, जहां एक अरबपति अपना 100वां बर्थडे सेलिब्रेट करता है. वह अपनी प्रॉपर्टी अपने खास जॉली नाम के लड़के को देना चाहता है. उसी दिन उसका मर्डर होता है. फिर जॉली नाम के तीन लड़के आते हैं. इसमें से असली कौन है? कहानी मर्डर करने वाले हत्यारे और असली जॉली का पता लगाने पर बैस्ड है.

दूसरी फ्रेंचाइजी से मल्टीस्टारर बनी हाउसफुल फ्रेंचाइजी

पहली हाउसफुल साल 2010 में रिलीज हुई थी. तब फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख थे. फिल्म सुपरहिट हुई, तो मेकर्स साल 2012 में ‘हाउसफुल 2’बनाई. यह मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडीज समेत अक्षय और रितेश देशमुख थे. इसके बाद से मेकर्स इसे मल्टीस्टारर फिल्म के रूप में ही बना रहा हैं. साल 2016 और 2019 में आई फ्रेंचाइजियों में भी कई बड़े स्टार्स देखने को मिले थे.

सोनम बाजवा का बॉलीवुड डेब्यू

‘हाउसफुल 5’ से सोनम बाजवा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. सोनम पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. वहीं, फरदीन खान ‘हीरामंडी’ से कमबैक के बाद, अक्षय कुमार के साथ दूसरी फिल्म कर रहे हैं. इससे पहले वह अक्षय के साथ ‘खेल खेल में’ दिखाई दिए थे.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments