ग्रुप कैप्टन मुख्य जिम्मेदारियां और भूमिकाएं
यूनिट्स की कमान संभालना- ग्रुप कैप्टन को अक्सर स्क्वाड्रन (लड़ाकू विमान यूनिट) या हेलीकॉप्टर यूनिट का कमांडर बनाया जाता है. उन्हें यह सुनिश्चित करना होता है कि यूनिट की संचालन क्षमता और तैयारियां उच्च स्तर पर बनी रहें.
मुख्यालय में सीनियर स्टाफ पद- वायुसेना मुख्यालय या क्षेत्रीय कमानों में ग्रुप कैप्टन को महत्वपूर्ण स्टाफ पदों पर तैनात किया जा सकता है, जैसे योजना और नीति निर्माण, प्रशासनिक कार्य और प्रशिक्षण प्रबंधन.
प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुख- उन्हें प्रशिक्षुओं और युवा अधिकारियों को प्रशिक्षित करने वाले संस्थानों का कमांडेंट भी नियुक्त किया जा सकता है.
ग्रुप कैप्टन वर्दी और प्रतीक
चार हल्की नीली धारियां, जो गहरे नीले रंग की पृष्ठभूमि पर होती हैं.
गॉर्जेट पैच, जिसमें सफेद लटों वाली नीली पट्टियां होती हैं.
ट्यूनिक की आस्तीन पर भी चार संकरी पट्टियां होती हैं.
ग्रुप कैप्टन को मिलने वाली सैलरी और भत्ते
ग्रुप कैप्टन की सैलरी पे लेवल 13 के तहत मूल वेतन 1,30,600 रुपये से 2,15,900 प्रति माह और सर्विस सैलरी (MSP) 15,500 रुपये प्रतिमाह होती है. इसके साथ ही उन्हें अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं.