Tuesday, November 4, 2025
Homeटेक्नोलॉजीiPhone की बैटरी कब करें रिप्लेस? एक क्लिक में कर सकते हैं...

iPhone की बैटरी कब करें रिप्लेस? एक क्लिक में कर सकते हैं चेक


Image Source : APPLE
आईफोन की बैटरी

iPhone के यूजर्स पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़े हैं। जब भी कोई नया आईफोन मॉडल लॉन्च होता है, तो उसका क्रेज देखते ही बनता है। आईफोन को सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं कहा जा सकता है। यह अब स्टेटस सिंबल बन चुका है। महंगा फोन होने की वजह से लोग आईफोन को लंबे समय तक यूज करते हैं। ऐसे में अगर आईफोन की बैटरी खराब हो जाए तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। पुरानी बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है और बार-बार चार्ज करने की परेशानी अलग है।

कब बदलें iPhone की बैटरी?

अगर, आपका आईफोन पुराना हो गया है और आप यह चेक करना चाहते हैं कि उसकी बैटरी कब रिप्लेस करना चाहिए, जो यह बेहद आसान है। एप्पल ने आईफोन में इसके लिए सेंटिग्स दी है, जिसके जरिए आप बैटरी की कैपेसिटी की जांच कर सकते हैं। अगर, आपके आईफोन की बैटरी की अधिकतम क्षमता 80% या उससे कम है तो आपको उसे बदलने की जरूरत है। 

  • इसके लिए आपको आईफोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
  • यहां आपको बैटरी वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • फिर बैटरी हेल्थ और चार्जिंग पर टैप करें और बैटरी की अधिकतम क्षमता की जांच करें।

बैटरी की क्षमता कम होते ही आपका आईफोन बार-बार अपने आप शट डाउन होने लगगा। इसके अलावा फोन को फुल चार्ज करने के बाद भी आप उसे बहुत कम समय के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही, आईफोन के बैक पैनल में आपको सूजन के लक्षण दिखने लगेंगे। आम भाषा में कहा जाए तो बैक पैनल फूलने लगता है, जो आपके आईफोन की बैटरी बदलने के लिए संकेत देता है।

समय पर बैटरी बदलने के फायदे

आईफोन की बैटरी समय पर बदलने से फोन की लाइफ बढ़ जाती है। अगर, आपने Apple Care+ का प्लान लिया है तो बैटरी रिप्लेस करने के लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। बैटरी की क्षमता 80% या इससे कम होने पर आप एप्पल केयर में इसके लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। अगर, Apple Care+ का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो इसके लिए आपको बैटरी की कीमत का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें –

ऑनलाइन सेल या ठगी का ‘खेल’? iPhone 16 की डील के नाम पर हो रहा सबसे बड़ा फ्रॉड?





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments