सांकेतिक फोटो
अगर आपने JAM 2026 के लिए आवेदन किया है और उसमें सुधार करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। JAM 2026 के आवेदन में करेक्शन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
JAM 2026 आवेदनों में सुधार की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अपने आवेदन में करेक्शन कर दें। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी उम्मीदवार अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे।
JAM 2026: कैसे करें आवेदन पत्र में करेक्शन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक JAM पोर्टल पर जाएं: jam2026.iitb.ac.in
- इसके बाद अपने पंजीकृत क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
- अब “आवेदन सुधार” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवश्यक सुधार सावधानीपूर्वक करें।
- इसके बाद यदि लागू हो, तो अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करें।
- अब संशोधित आवेदन जमा करें।
- आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।
JAM 2026: कब होग परीक्षा?
JAM 2026 परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाली है। परीक्षा का आयोचजन दो सत्रों((अर्थात् पूर्वाह्न और अपराह्न, में आयोजित की जाएगी) में किया जाएगा। यह परीक्षा भारत के 114 शहरों में आयोजित की जाएगी।
JAM 2026: क्या है एग्जाम पैटर्न?
JAM 2026 में सात विषय शामिल होंगे: जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणित (MA), गणितीय सांख्यिकी (MS), और भौतिकी (PH)। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपने पसंदीदा विषय और परीक्षा शहर का चयन सावधानीपूर्वक करें, यह सुनिश्चित करते हुए कि उनके विकल्प उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि और तैयारी योजनाओं के अनुरूप हों। नवीनत अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर वे अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-
SBI Clerk मुख्य परीक्षा की तिथि जारी, जानें किस तारीख को होगा एग्जाम

