वनप्लस नॉर्ड सीई 4
OnePlus Nord CE4 की कीमत में भारी कटौती की गई है। वनप्लस ने अपने इस 5G स्मार्टफोन की कीमत में 5500 रुपये से ज्यादा का प्राइस कट किया है। पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए इस मिड बजट फोन को आप 18,000 रुपये से भी कम कीमत में घर ला सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर यह फोन अपनी लॉन्च प्राइस से काफी कम कीमत में मिल रहा है। वनप्लस के इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 8GB RAM + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज में खरीदा जा सकता है।
OnePlus Nord CE4 में प्राइस कट
वनप्लस का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 19,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 21,499 रुपये में आता है। इस स्मार्टफोन को क्रमशः 24,999 रुपये और 26,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत में 4,500 रुपये का प्राइस कट किया गया है। इसके अलावा 1,250 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। बैंक डिस्काउंट के बाद यह फोन 18,249 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।
OnePlus Nord CE4 के फीचर्स
वनप्लस का यह मिड बजट फोन 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में HDR10+ और 1,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का भी सपोर्ट मिलता है।
| OnePlus Nord CE4 | फीचर्स |
| डिस्प्ले | 6.7 इंच, AMOLED, 120Hz |
| प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
| स्टोरेज | 8GB, 256GB |
| बैटरी | 5,500mAh, 100W |
| कैमरा | 50MP + 8MP, 16MP |
| OS | Android 14, OxygenOS |
OnePlus Nord CE4 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह Android 14 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है।
इस फोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इसके बैक में दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें –
Vivo Y31, Y31 Pro 5G भारत में लॉन्च, 6500mAh बैटरी वाले सस्ते फोन में है गजब के फीचर्स

