Tuesday, November 4, 2025
HomeखेलRCB का 'ब्लॉकबस्टर' शो, 9 साल बाद फाइनल में एंट्री; क्वालीफायर-1 में...

RCB का ‘ब्लॉकबस्टर’ शो, 9 साल बाद फाइनल में एंट्री; क्वालीफायर-1 में पंजाब को 8 विकेट से रौंदा


PBKS vs RCB IPL 2025 Qualifier 1 Highlights: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंद डाला है. इसी के साथ बेंगलुरु ने 9 साल बाद IPL के फाइनल में एंट्री मारी है. इससे पहले आरसीबी ने 2016 में आईपीएल का फाइनल मैच खेला था. इस मैच में पंजाब की पूरी टीम पहले खेलते हुए 101 रनों पर ढेर हो गई थी. जवाब में RCB ने 10 ओवर शेष रहते बंपर जीत दर्ज कर ली है.

9 साल बाद फाइनल में RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी बार IPL फाइनल साल 2016 में खेला था. उसके बाद बेंगलुरु कई बार प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाती थी. बेंगलुरु की जीत की नींव सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने रखी, जिन्होंने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं बाकी कसर फिल साल्ट ने पूरी कर दी, जिन्होंने 27 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के 3 सबसे बड़े हीरो रहे. कप्तान रजत पाटीदार के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने सही साबित किया. सुयश शर्मा ने 3 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. दूसरी ओर जोश हेजलवुड ने भी कहर बरपाया और 3.1 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. उनकी घातक गेंदबाजी का ही नतीजा था कि पंजाब अपने घरेलू मैदान पर मात्र 101 के स्कोर पर सिमट गई. जब बैटिंग की बारी आई तो RCB के हीरो फिल साल्ट रहे, जिन्होंने 56 रन बनाए.

अभी पंजाब नहीं हुई बाहर

पंजाब किंग्स को चाहे पहले क्वालीफायर मैच में 8 विकेट से हार मिली हो, लेकिन वह आईपीएल 2025 से बाहर नहीं हुई है. पंजाब को पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में फिनिश करने का फायदा मिलेगा. अब पंजाब किंग्स का सामना दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा.

यह भी पढ़ें:

RCB के हर मैच में अनुष्का शर्मा के बराबर में बैठने वाली महिला कौन है? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

IPL डेब्यू में फ्लॉप रहे सरफराज के भाई मुशीर खान, जीरो पर हुए आउट; फैंस ने लगाई क्लास



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments