Monday, July 7, 2025
Homeटेक्नोलॉजीRealme ला रहा 6300mAh बैटरी वाले दो तगड़े फोन, कंपनी ने कंफर्म...

Realme ला रहा 6300mAh बैटरी वाले दो तगड़े फोन, कंपनी ने कंफर्म की लॉन्चिंग


Image Source : REALME INDIA
रियलमी 15 5जी स्मार्टफोन

Realme जल्द भारत में अपने दो और सस्ते 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। रियलमी के ये दोनों फोन Realme 15 और Realme 15 Pro के नाम से लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। रियलमी के ये दोनों फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Realme 14 और Realme 14 Pro का अपग्रेड होंगे। ये स्मार्टफोन 6,300mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।

लॉन्चिंग कंफर्म

Realme ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। हालांकि, चीनी ब्रांड ने फोन की लॉन्च डेट अभी नहीं बताई है। इस सीरीज के लिए एक डेडिकेटेड वेबपेज बनाया गया है, जिसमें कहा गया है कि ये जल्द भारत में लॉन्च होने वाले हैं। ये दोनों फोन मिड जुलाई में पेश किए जा सकते हैं। हाल ही में इन दोनों फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा जा चुका है। कंपनी ने इन्हें AI पार्टी फोन के नाम से टीज किया है।

कितनी होगी कीमत?

Realme 15 और Realme 15 Pro का लुक और डिजाइन लगभग एक जैसा होगा। इसके अलावा इनके कई फीचर्स भी एक जैसे हो सकते हैं। इस सीरीज के प्रो मॉडल को चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 156GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में पेश किया जा सकता है। इसे सिल्वर, सिल्क पर्पल और वॉलवेट ग्रीन में उतारा जा सकता है।

Realme 15 को भी इन्हीं चारों स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। यह फोन सिल्वर, सिल्क पिंक और वॉलवेट ग्रीन में आ सकता है। इसकी कीमत 18,000 रुपये से लेकर 20,0000 रुपये के बीच हो सकती है। फोन में 6,300mAh की बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग समेत कई दमदार फीचर्स मिल सकते हैं। रियलमी के ये दोनों फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें –

Vivo के 5000mAh बैटरी वाले 5G फोन में बड़ा Price Cut, 10000 रुपये से कम में घर लाने का मौका





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments