Last Updated:
Today’s Weather: मानसून लगातार रंग बदल रहा है. कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही की स्थिति बन गई है. पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसी…और पढ़ें
बंगाल की खाड़ी में हलचल एमपी,छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, राजस्थान से लेकर गुजरात तक बारिश होने की संभावना है. Aaj Ka Mausam: एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी में हलचल हो रही है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से लगे बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Bay Of Bengal Cyclonic Circulation) बन रहा है. इसका ऐसा प्रभाव होने वाला है कि 12 से 24 घंटे के बीच बीच समंदर के साथ-साथ तटीय इलाकों में एक लो-प्रेशर (Bay Of Bengal Low Pressure) की स्थिति बनेगी जिसकी वजह से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. कोई मौसम विभाग में हिमाचल प्रदेश में बारिश की तबाही का रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.
हिमाचल में रेड अलर्ट
पहाड़ों पर लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. एक तरफ जम्मू कश्मीर में लगातार बदल पर बादल फट रहे हैं और लैंडस्लाइड हो रही है वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अभी बारिश जमकर तबाही मचाई है. मौसम विभाग में हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मूसलाधार बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 31 अगस्त तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. जम्मू कश्मीर में कछुआ किश्तवाड़ रामबन आदि इलाकों में लगातार बारिश की वजह से स्थित भयावह बनी हुई है. राज्य में स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया है.
राजस्थान में हालात बिगड़े
यूपी-बिहार में मूसलाधार
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए लो-प्रेशर एरिया बनेगा और आगे बढ़ेगा, तो उसका असर सिर्फ तटीय राज्यों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश के बड़े हिस्से पर दिखाई देगा. पूर्वी भारत के कई राज्यों ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, विदर्भ और महाराष्ट्र में लगातार झमाझम बरसात होगी. पश्चिम भारत राजस्थान, गुजरात और कभी-कभी दिल्ली-एनसीआर तक में भी सक्रिय मानसून के कारण तेज़ बारिश देखने को मिलेगी.

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें

