Saturday, August 2, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशUP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का आज अयोध्या दौरा: शहीद लेफ्टिनेंट...

UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का आज अयोध्या दौरा: शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी और स्व. हाजी अकील खां के परिजनों से करेंगे मुलाकात – Ayodhya News



कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अयोध्या और बाराबंकी दौरे पर हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सिक्किम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के परिजनों से मुलाकात करेंगे तथा मवई क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. हाजी अकील खां के परिवार से शोक संवेदना प्रकट करेंग

.

कांग्रेस पार्टी की ओर से साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, अजय राय शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। उनका पहला पड़ाव अयोध्या जनपद का गद्दोपुर गांव होगा, जहां वे अपरान्ह 3:00 बजे पहुंचेंगे। यहां वे शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। लेफ्टिनेंट तिवारी हाल ही में सिक्किम में सैन्य ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे, जिनकी वीरता और बलिदान को पूरा क्षेत्र गर्व से स्मरण कर रहा है।

गद्दोपुर से अजय राय अपरान्ह 3:30 बजे प्रस्थान करेंगे और सांय 4:30 बजे जिले के मवई क्षेत्र के नेवरा गांव पहुंचेंगे। यहां वे मंगलवार को दिवंगत हुए क्षेत्र के प्रमुख तालुकदार और समाजसेवी हाजी अकील खां के परिजनों से मुलाकात करेंगे। स्व. अकील खां अपने क्षेत्र में सामुदायिक सेवा, सामाजिक सद्भाव और शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाने जाते थे।

इस यात्रा के दौरान बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया भी अजय राय के साथ रहेंगे। कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजबहादुर ने एक औपचारिक पत्र जारी कर इस कार्यक्रम की जानकारी सार्वजनिक की है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments