Monday, November 3, 2025
HomeबॉलीवुडWomen World Cup में भारत की जीत से खुश हुईं करीना कपूर,...

Women World Cup में भारत की जीत से खुश हुईं करीना कपूर, जेमिमा रोड्रिग की बल्लेबाजी को सराहा, शेयर की ये पोस्ट


Last Updated:

करीना कपूर खान ने महिला टी-20 इंटनेशनल क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत की जीत पर खुशी जताई. उन्होंने जेमिमा रोड्रिग की बल्लेबाजी की सराहना की. उन्होंने एक ओर पोस्ट में कहा कि भारतीय महिला टीम अच्छा खेला. उन्होंने पहले ही कहा था कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं.

करीना कपूर खान ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई.

मुंबई. महिला टी-20 इंटनेशनल क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमी फाइनल मैच में भारत ने ऑसट्रेलिया को 5 विकेट से हराया और फाइनल में पहुंच गई है. मैच में सबसे दमदार पारी जेमिमा रोड्रिग ने खेली. जेमिमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए. करीना कपूर ने उन्हें बधाई दी और उनके खेल की सराहना की है. करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जेमिमा की बल्लेबाजी के दौरान के तस्वीरे शेयर की है. इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा, “आपने क्या बेहतरीन खेला जेमिमा.”

करीना कपूर खान ने दूसरी स्टोरी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ वाली एक तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा, “और जैसा कि मैंने कहा था कि लड़कियां कर सब कर सकती हैं. धैर्य और दृढ़ शक्ति के साथ… बहुत अच्छा किया टीम इंडिया… फाइनल में पहुंच गईं मेरी लड़कियां.” करीना ने अपने कैप्शन में दिल वाले और पंच वाले इमोजी का इस्तेमाल किया.
kareena kapoor jammiah
जैमिमा रोड्रिग की बल्लेबाजी की तारीफ की.

इससे पहले, करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो पोस्ट किए. वह यूनसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर हैं. वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के सेमी फाइनल में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने बच्चों के अधिकारों के लिए जागरुकत बढ़ाई. वह यूनिसेफ के ‘प्रॉमिस टू चिल्ड्रन’ अभियान का हिस्सा थीं.

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments