Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यबिहारअमित शाह 3 दिवसीय दौरे पर आज पटना आएंगे: प्रत्याशियों के...

अमित शाह 3 दिवसीय दौरे पर आज पटना आएंगे: प्रत्याशियों के नामांकन में होंगे शामिल, कमजोर सीट पर गठबंधन नेताओं के साथ बनाएंगे रणनीति – Bihar News


NDA में सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। 16 से 18 अक्टूबर तक बिहार में रहेंगे।

.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि गृहमंत्री का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब नामांकन प्रक्रिया और चुनाव प्रचार में तेजी आने की संभावना है।

अमित शाह इस दौरान कई प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। 17 अक्टूबर को उम्मीदवारों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की समीक्षा करेंगे।

गठबंधन के सभी दलों के नेताओं के साथ समन्वय मीटिंग करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक

बीजेपी कई राज्यों के मुख्यमंत्री और स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार रही है। अमित शाह बड़े नेताओं के साथ मिलकर उस जिलों में चुनावी रणनीति तैयार करेंगे, जिसमें पार्टी कमजोर है।

बता दें कि बीजेपी ने 14 अक्टूबर को 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें डिप्टी CM सम्राट चौधरी को तारापुर से और विजय सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया गया है। टोटल 101 सीट पर भाजपा चुनाव लड़ने वाली है।

वहीं, 15 अक्टूबर को 12 कैंडिडेट की लिस्ट जारी हुई थी, जिसमें 2 फेमस चेहरों को जगह मिली। लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया है। मैथिली ठाकुर ने एक दिन पहले 14 अक्टूबर को ही बीजेपी जॉइन की थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments