जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के गौराघाट में सोमवार की रात भूरहवा नदी के पास झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का कंकाल मिला। मिली जानकारी के अनुसार शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में था। स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर जब झाड़ियों की तरफ देखा तो वहां कंकाल प
.
पुलिस के अनुसार शव करीब 6-7 महीने पुराना है। मौके से कोई ऐसा सबूत नहीं मिला, जिससे महिला की पहचान हो सके। बरहट और लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास के थानों से पिछले 6-7 महीने में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी इकट्ठा कर रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा गया है। फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने भागलपुर भेजे गए हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंका गया।
शव की पहचान के लिए प्रयास जारी
एसडीपीओ जमुई सतीश सुमन ने बताया कि लक्ष्मीपुर थाना की संयुक्त टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई महिला को पहचानता है या कोई जानकारी है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

