जालोर जिले में खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूरी करवाने के लिए आज, रविवार को सभी उचित मूल्य दुकानें खुली रहेंगी। जिला रसद अधिकारी ने दुकानदारों को शत-प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीनियर सिटीजंस और स
.
बायोमेट्रिक और आईरिश वेरिफिकेशन में आ रही दिक्कतें
जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल ने बताया कि अधिकांश वह उपभोक्ता रह गए हैं जिनकी-
- वृद्धावस्था के कारण फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो रहे
- आईरिश मशीन आंखों की निशानी प्राप्त नहीं कर पा रही
- छात्र-छात्राएं स्कूल समय के चलते ई-केवाईसी नहीं करा पा रहे
उन्होंने बताया कि जिन सीनियर सिटीजंस और स्टूडेंट्स के बायोमेट्रिक सत्यापन अटके हुए हैं, उनकी रिपोर्ट सोमवार तक भेजनी होगी। इन सभी को एक ‘विशेष दिवस’ पर ई-केवाईसी के लिए बुलाया।
6+ साल वाले बच्चों का आधार अपडेट जरूरी
ऐसे बच्चे जिनका बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो रहा है, उन्हें नजदीकी आधार केंद्र पर भेजकर आधार अपडेट करवाने के निर्देश दुकानदारों को दिए गए हैं।
विशेष सूची बनाकर भेजनी होगी रिपोर्ट
जिन उपभोक्ताओं का किसी कारण से बायोमेट्रिक सत्यापन, आईरिश स्कैन संभव नहीं हो पा रहा, उनके नाम कारण सहित सूचीबद्ध कर 24 नवंबर, सोमवार तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय को भेजनी होगी, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

